आज से बस्तर के दौरे पर रहेंगे अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल
रायपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल आज से बस्तर के दौरे पर रहेंगे। 5 दिनों तक वे संभाग के सातों जिले में जाएंगे। कार्यकर्ताओं के मुलाकात करेंगे। साथ ही हर जिले में बैठक कर साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बस्तर में जीत दर्ज करने रणनीति बनाएंगे।
बता दें कि अरुण साव के प्रदेश अध्यक्ष और नारायण चंदेल के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद उनका यह पहली बार बस्तर दौरा है। भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बस्तर की 12 विधानसभा सीटों में जीत दर्ज करने के लिए एक-एक कार्यकर्ताओं में जोश भरेगी। दोनों नेता 21 से लेकर 25 सितंबर तक बस्तर, सुकमा ,दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर का दौरा करेंगे।
बताया जा रहा है कि दोनों नेता बुधवार दोपहर फ्लाइट से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे सीधे जगदलपुर में स्थित आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दरबार पहुंचेंगे। मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बस्तर के महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव और पूर्व सांसद बलिराम कश्यप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे।