सहकारी समितियों में 16 हजार 988 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का भंडारण
कांकेर. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा खरीफ सीजन के लिए जिले के 70 सहकारी समितियों में 16 हजार 988 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का अग्रिम भंडारण किया गया है। युरिया (नीम) 5239.620 मेट्रिक टन, सुपर फास्फेट पावडर 2087.400 मेट्रिक टन, जिंकेटेड सुपर फास्फेट 1927.450 मेट्रिक टन, डी.ए.पी. 5420.800 मेट्रिक टन, पोटाश 576 मेट्रिक टन और एन.पी.के. 1737.600 मेट्रिक टन का भंडारण समितियों में किया गया है।
जिला विपणन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार संग्रहण केन्द्र कांकेर के सहकारी समिति कांकेर में 358.175 मेट्रिक टन, बारदेवरी में 222.700 मेट्रिक टन, पटौद में 177.500 मेट्रिक टन, पीढ़ापाल 295 मेट्रिक टन, नाथियानवागांव 170.500 मेट्रिक टन, सरोना 338.220 मेट्रिक टन, दुधावा 345 मेट्रिक टन, बुदेली 235 मेट्रिक टन, बासनवाही 325 मेट्रिक टन, घोटियावाही 279.750 मेट्रिक टन, बागोडार 147.500 मेट्रिक टन, अभनपुर 192.500 मेट्रिक टन, ईच्छापुर 122.095 मेट्रिक टन, मालगांव 222.500 मेट्रिक टन, मरकाटोला में 340 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है। इसी प्रकार संग्रहण केन्द्र नरहरपुर के सहकारी समिति नरहरपुर में 201.450 मेट्रिक टन, दबेना 265.300 मेट्रिक टन, उमरादाह 189 मेट्रिक टन, अमोड़ा 325 मेट्रिक टन, बादल 268 मेट्रिक टन, कुरना 354.250 मेट्रिक टन और बिरनपुर में 237.350 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है।
संग्रहण केन्द्र चारामा के सहकारी समिति लखनपुरी में 372.850 मेट्रिक टन, कोटतरा 321 मेट्रिक टन, हल्बा 373 मेट्रिक टन, चारामा 217.500 मेट्रिक टन, पुरी 314.030 मेट्रिक टन, डोकला 265.500 मेट्रिक टन, हाराडुला 543.200 मेट्रिक टन, खरथा 197.500 मेट्रिक टन, उकारी 257 मेट्रिक टन, शाहवाड़ा 371.500 मेट्रिक टन, टांहकापार 292.500 मेट्रिक टन, पंडरीपानी 224 मेट्रिक टन तथा लिलेझर सहकारी समिति में 262.050 मेट्रिक टन रासायनिक खाद भंडारण किया गया है। इसी प्रकार संग्रहण केन्द्र भानुप्रतापपुर के सहकारी समिति भानुप्रतापपुर में 175.600 मेट्रिक टन, कोरर 491.400 मेट्रिक टन, संबलपुर 363.630 मेट्रिक टन, आसुलखार 230.400 मेट्रिक टन, दुर्गूकोंदल में 342.900 मेट्रिक टन, कोड़ेकुर्से 250.600 मेट्रिक टन, अंतागढ़ 305.800 मेट्रिक टन, ताड़ोकी 250.800 मेट्रिक टन, कोयलीबेड़ा 160.600 मेट्रिक टन, आमाबेड़ा 276 मेट्रिक टन, लोहत्तर 140.200 मेट्रिक टन, चिखली 162.050 मेट्रिक टन, पोड़गांव 75.200 मेट्रिक टन, भैंसासुर 105.400 मेट्रिक टन, चारगांव 29.700 मेट्रिक टन, सरण्डी 280.800 मेट्रिक टन, केंवटी 250.400 मेट्रिक टन, हाटकोंदल 170.600 मेट्रिक टन, भानबेड़ा 175.200 मेट्रिक टन, हाटकर्रा 260.600 मेट्रिक टन, बैजनपुरी 300.600 मेट्रिक टन, कोदापाखा 146.400 मेट्रिक टन एवं सहकारी समिति दमकसा में 225.600 मेट्रिक टन रासायनिक खाद भंडारित की गई है। इसी प्रकार संग्रहण केन्द्र पखांजूर के सहकारी समिति पखांजूर में 138.850 मेट्रिक टन, गोण्डाहुर में 200.200 मेट्रिक टन, बांदे 225.350 मेट्रिक टन, कापसी 294.900 मेट्रिक टन, बारदा 233.320 मेट्रिक टन, पी.व्ही 16 में 115.200 मेट्रिक टन, कुरेनार 204.350 मेट्रिक टन, छोटेबेठिया 255.500 मेट्रिक टन, संगम 140.200 मेट्रिक टन, पी.व्ही.26 में 15 मेट्रिक टन, ऐसेबेड़ा में 156.700 मेट्रिक टन और सहकारी समिति बड़गांव में 215.400 मेट्रिक टन रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है। इसके अलावा कांकेर जिले को 500 मेट्रिक टन डी.ए.पी. और 800 मेट्रिक टन नीम युरिया का भंडारण अति शीघ्र किया जायेगा, जिसके लिए रैंक पाईंट हेतु आदेश जारी किये जा चुके हैं।