जगदलपुर : उद्यानिकी महाविद्यालय एवम अनुसंधान केंद्र में प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं को करवाया जा रहा प्रैक्टिकल कार्य- प्रोफेसर डॉ.राम कुमार देवांगन
जगदलपुर:- उद्यानिकी महाविद्यालय एवम अनुसंधान केंद्र जगदलपुर में प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं को प्रोफेसर आदरणीय डॉ.राम कुमार देवांगन जी के द्वारा विगत कुछ दिनो से प्रैक्टिकल कार्य करवाया जा रहा है, जिसमें आम के विभिन्न किस्म आम्रपाली, बारामासी, अल्फांजो, दशहरी इत्यादि किस्म एवम जामुन, किन्नू,लीची , काफी जैसे विभिन्न फ्रूट क्रॉप का अध्यन कर उनमें प्लांट prooagation जैसे Grafting,Cutting,Air layering जैसे कार्य छात्र/छात्राओं को कराया गया। जिनसे सभी छात्र/छात्रा गण प्रैक्टिकल कार्य कर pratical कर के सीखने में ज्यादा ध्यान दिए।
उद्यानिकी महाविद्यालय जगदलपुर बस्तर के काफी खदान के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि विभिन्न विदेशों, राज्यों में export करने वाले BASTAR COFFEE का उत्पादन महाविद्यालय के लगभग 360 एकड़ में किया जाता है। साथ ही साथ किन्नू,लीची का भी processiong का कार्य जारी है।