बड़ा हादसा: स्कूल में फटा गैस सिलेंडर
रायगढ़। जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है जहां एक स्कूल में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया जिससे एक युवक का पैर शरीर से कटकर अलग हो गया। घटना नटवर स्कूल की है जहां में गुब्बारे में हवा भरने के दौरान ये हादसा हुआ है। वहीँ एक और युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
बताया जा रहा है कि स्कूल में अग्रसेन जयंती के महोत्सव के लिए स्कूल के ग्राउंड में तैयारियां की जा रही थी । गुब्बारे वाले को इस कार्यक्रम के लिए आर्डर मिला था लेकिन गुब्बारे में गैस डालने के दौरान लगभग 2.30 बजे अचानक सिलेंडर फट गया। हादसे में सुशील पटेल का पैर अलग हो गया। वहीं सुरेश को भी गंभीर चोट आई। मामले की सूचना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। मामले में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम जांच में लगी हुई है।
कलेक्टर रानू साहू ने तत्काल इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित कर दी है। एसडीएम रायगढ़, खाद्य अधिकारी और जिला शिक्षाधिकारी इस मामले की जांच करेंगे। इस घटना से स्कूल के किसी बच्चे को कोई क्षति नहीं पहुंची है। सारे बच्चे सुरक्षित हैं।
सामने आई है जहां एक स्कूल में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया जिससे एक युवक का पैर शरीर से कटकर अलग हो गया। घटना नटवर स्कूल की है जहां में गुब्बारे में हवा भरने के दौरान ये हादसा हुआ है। वहीँ एक और युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
बताया जा रहा है कि स्कूल में अग्रसेन जयंती के महोत्सव के लिए स्कूल के ग्राउंड में तैयारियां की जा रही थी । गुब्बारे वाले को इस कार्यक्रम के लिए आर्डर मिला था लेकिन गुब्बारे में गैस डालने के दौरान लगभग 2.30 बजे अचानक सिलेंडर फट गया। हादसे में सुशील पटेल का पैर अलग हो गया। वहीं सुरेश को भी गंभीर चोट आई। मामले की सूचना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। मामले में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम जांच में लगी हुई है।
कलेक्टर रानू साहू ने तत्काल इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित कर दी है। एसडीएम रायगढ़, खाद्य अधिकारी और जिला शिक्षाधिकारी इस मामले की जांच करेंगे। इस घटना से स्कूल के किसी बच्चे को कोई क्षति नहीं पहुंची है। सारे बच्चे सुरक्षित हैं।