दुध की कीमतों पर लगातार हो रही बढ़ोत्तरी …. जाने कितना फीसदी महंगा हुआ दूध
दुध की कीमतों पर लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आने वाले त्योहारों मे दूध से बनी मिठाई की कीमतों पर इसका असर देखा जा सकता है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष पुश चारा में भी 15 से 17 फीसदी महंगा हुआ है। इस लिहाजे से दूध के दाम काफी हद तक कम है। महंगा चारा व दुध की कीमतों में बढ़ोत्तरी की आशंका और भी मजबूत हो रही है।
जानकारी के अनुसार देश के प्रमुख दूध उत्पादक राज्यों में दुधारू पशुओं में लंपी स्किन नामक बीमारी फैली हुई है। जिसका प्रभाव दूध उत्पादन पर हो रहा है। बता दें कि उत्तप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में यह बीमारी अपना पैर पसारी हुई है। उत्तरप्रदेश के बाद इन राज्यों में दूध का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है। वहीं पिछलें महीनें मदर डेयरी आर अमूल ने अपने दामों में 2-2 प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। वहीं 6 मार्च को मदर डेयरी अमूल व पराग मिल्क ने अपने दूध उत्पाद की कीमत पर 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया था। 6 महीने के अंदर दूध उत्पादकों की ये दूसरी बढ़त थी।