बाल अपराध बढ़ा, 41 पीस फैंसी चाकू बरामद
जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिला पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग साइटस से धारदार और बटन चाकू मंगाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है. ऑनलाइन साइट से जिले में बेचे गए हथियार की जानकारी मांगा कर 41 पीस फैंसी चाकू बरामद किया है.
जांजगीर चांपा में बढ़ा बाल अपराध: जांजगीर चांपा में बाल अपराध बढ़ा है. बच्चों में चाकू के दुरुपयोग देखा जा रहा है.अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से चाकू मंगाए गए. चाकू, छुरी और अन्य धारदार उपकरणों के खिलाफ कारवाई तेज कर दिया दिया है. साइबर सेल जाजगीर चाम्पा ने विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर कुल 41 पीस चाकू धारदार हथियार बरामद किया है.
पुलिस ने फैंसी चाकू किया जब्त: जिन लोगों द्वारा ऑनलाइन साइट से बेटे गए धारदार चाकू को पुलिस ने बरामद किया. उनसे पूछताछ की गई तो अधिकांश लोगों ने देर रात आने जाने पर आत्मरक्षा के लिए हथियार लेने की बात कही. लेकिन पुलिस इस तरह से आत्मरक्षा करने के लिए अपने साथ धारदार हथियार रखने को अपराध बताया और परिजनों के सामने बच्चो को समझाइश दी और चाकू को जब्त किया.