रायपुर : जवान की डूबने से मौत, खारुन में नहाने गए दो बच्चे डूबे

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बुरी खबर आ रही है. रायपुर यातायात के जवान की डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि जवान शारदा चौक यातायात थाने में पदस्थ था. वह 5 दिनों की छुट्टी पर महासमुंद गया था, जहां नदी में नहाने गया और डूबने से मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस जवानों में शोक की लहर थी. पुलिस जवान अपने साथी के जाने के सदमे से उभरे नहीं थे कि खारुन नदी में कुछ बच्चों के डूबने की खबर आ गई. इस खबर ने टिकरापारा थाना क्षेत्र के लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी. क्योंकि जो बच्चे लापता हुए हैं वे टिकरापारा थाना क्षेत्र के हैं.

राजधानी रायपुर के सात पाखर स्थित खारुन नदी में 2 बच्चे लापता हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक टिकरापारा थाना क्षेत्र के इलाके के 6 बच्चे रविवार को नहाने गए थे. इनमें से दो नदी की गहराई में चले गए. गहराई में जाते देख दोस्तों ने आवाज लगाई, जब तक आसपास के लोग पहुंचे दोनों बच्चे लापता हो गए थे. इसके बाद मुजगहन पुलिस को लोगों ने सूचना दी. जिसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से उन बच्चों को ढूंढने की कोशिश की गई. घंटों मशक्कत के बाद भी जब बच्चे नहीं मिले. उसके बाद एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जो डूबे बच्चों की तलाश कर रहे हैं.

टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषी नगर और बोरिया इलाके के 6 बच्चे रविवार को नहाने गए थे. इनमें से दो बच्चे की डूबने की खबर उनके इलाके में फैली तो बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग खारुन पहुंच गए, गोताखोरों के साथ स्थानीय लोगों ने भी बच्चों को ढूंढने में जद्दोजहद की. घंटो मशक्कत के बाद भी कुछ पता नहीं चला. 6 बच्चों में दो लापता बच्चों के नाम कुणाल नागरची और क्रिश पांडे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button