जेईई एडवांस्ड के क्वेशचन पेपर जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड,
नई दिल्ली. आईआईटी का एंट्री दिलाने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2022 की परीक्षा का आयोजन रविवार को देशभऱ में किया गया था, अब इस परीक्षा के प्रश्न पत्र जारी कर दिए गए हैं। जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट से क्वेश्चन पेपर डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके अलावा 1 सिंतबर को जेईई एडवांस्ड की रिस्पॉ्स शीट भी जारी कर दी जाएगी।
जेईई एडवांस में दो पपेर हुए थे, पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक था। जेईई एडवांस 2022 प्रोविजनल आंसर की 03 सितंबर को जारी की जाएगी। जेईई एडवांस फाइनल आंसर की 11 सितंबर को जेईई एडवांस रिजल्ट के साथ जारी की जाएगी।
जेईई एडवांस्ड में सफल होने वाले छात्र आईआईटी में यूजी कोर्सेज में ग्रेजुएट डिग्री कोर्स, इंटीग्रेटेड मास्टर प्रोग्राम या इंजीनियरिंग, साइंस या आर्किटेक्चर में ग्रेजुएट-मास्टर ड्यूल डिग्री प्रोग्राम में दाखिला ले सकेंगे