इस Direct Link से चेक कर सकेंगे राजस्थान ओपन स्कूल 10वीं 12वीं रिजल्ट
नई दिल्ली. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ( आरएसओएस ) की 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम आज दोपहर सवा बारह बजे घोषित होने वाला है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट education.rajasthan.gov.in या rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। पिछले साल 10वीं समेकित परीक्षा परिणाम में 37.83 फीसदी बच्चे पास हुए थे। पुरुषों का परीक्षा परिणाम 35.42 फीसदी और महिला परीक्षार्थियों का परिणाम 39.27 फीसदी रहा था। वहीं 12वीं परिणाम 64.31 फीसदी रहा था। पुरुष अभ्यर्थियों का परिणाम 61.67 फीसदी तो महिला परीक्षार्थियों का परिणाम 66.25 फीसदी रहा था।
10वीं में लड़कियों में पूजा चौधरी ने कक्षा 10वीं में टॉप किया। भावना यादव ने दूसरा स्थान किया प्राप्त किया था बालक वर्ग में मुकेश कुमार प्रथम स्थान पर और विनोद मालव ने दूसरा स्थान हासिल किया था। कक्षा 12वीं 84.40 फीसदी अंकों के साथ हर्षा ने टॉप किया था। लक्ष्मी दूसरे स्थान पर रही थीं।
यूं चेक करें रिजल्ट
– rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाएं।
– 10वीं के छात्र RSOS 10th Result के लिंक पर और 12वीं के छात्र RSOS 12th Result लिंक पर क्लिक करें।
– रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट करें। आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।
10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने से 11वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों और विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं दे रहे विद्यार्थियों को राहत मिल सकेगी।