मोबाइल में डेटा कम है? टेंशन न लें, हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप केवल WhatsApp के लिए इंटरनेट बंद कर सकेंगे
WhatsApp का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. ये हमें हमारे करीबी लोगों से जुड़े रहने में मदद करता है और साथ ही हमारे जीवन का एक काफी अहम हिस्सा बन चुका है. WhatsApp का इस्तेमाल करना कितना भी मजेदार क्यों न हो जाए, इसमें एक दिक्कत हमेशा से देखी गयी है. यह आपके मोबाइल का डेटा काफी तेजी से खत्म कर देता है. आप चाहे इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें या न करें, बैकग्राउंड प्रोसेसिंग की वजह से इसमें हमेशा डेटा की खपत होती रहती है. WhatsApp की इसी दिक्कत की वजह से हमारे मोबाइल का डेटा कई बार बेकार में बर्बाद हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन पर केवल WhatsApp के लिए इंटरनेट को बंद कर सकेंगे.
क्या कहती है रिपोर्ट्स
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी थी जिसमे पाया गया था कि भले ही आप अपने मोबाइल पर किसी ऐप को इस्तेमाल कर रहे हों या फिर न कर रहे हों, वह ऐप हमेशा बैकग्राउंड में मोबाइल का डेटा इस्तेमाल करता रहता है. ऐप्स ऐसा करते हैं ताकि आपको सभी अपडेट्स और मैसेजेस समय पर मिलते रहें. इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि आप अगर चाहें तो एक अलर्ट भी सेट कर सकते हैं जिसकी मदद से बैकग्राउंड में इस्तेमाल हो रहे डेटा को ट्रैक किया जा सकता है. यह सर्विस सभी ऐप पर मौजूद नहीं है. लेकिन, कई चुनिंदा ऐप्स पर यह सुविधा मिल भी जाती है. आप अगर चाहें तो इन ऐप्स को बैकग्राउंड में इंटरनेट का इस्तेमाल करने से रोक भी सकते हैं. तो चलिए जानते हैं आप किस तरह से WhatsApp के इंटरनेट कनेक्शन को बंद कर सकते हैं.
ऐसे करें WhatsApp पर इंटरनेट डिसेबल
- STEP 1: Setting टैब पर जाएं.
- STEP 2: कनेक्शन/कनेक्शन शेयरिंग पर क्लिक करें .
- STEP 3: उसके बाद आपको Data Usage का ऑप्शन दिखाई देगा.
- STEP 4: बाद आपको ऐप की लिस्ट को खोलना है जो बैकग्राउंड में मोबाइल का डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं.
- STEP 5: लिस्ट से WhatsApp का ऑप्शन चुन लें और आगे बढ़ें.
- STEP 6: अब आपको काफी सारे ऑप्शंस दिखाई देंगे. उनमें से बैकग्राउंड डेटा बंद करने के ऑप्शन को चुन लें.