CRPF जवान के बेटे की शादी: दहेज में लिया सिर्फ एक रुपया

सास ने बहू को 11 लाख की कार तोहफे में दी

झुंझुनूं: जहां एक तरफ देश में दहेज के लिए बहु के साथ अत्याचार की कई घटनाएं सामने आती हैं. तो वहीं राजस्थान के झुंझुनूं में एक सास ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिससे बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, बुहाना इलाके के खांदवा में कृष्णा देवी नामक महिला ने मुंह दिखाई की रस्म में अपनी बहू को 11 लाख रुपए की कार गिफ्ट की. जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ में बतौर एसआई तैनात रामकिशन यादव ने अपने इकलौते बेटे रामवीर की शादी पांच फरवरी को अलवर के खुवाना गांव की ईशा से करवाई. शादी के बाद दुल्हन ईशा जब ससुराल पहुंची तो सास कृष्णा ने बहू को मुंह दिखाई के तोहफे में कार भेंट की. इतना ही नहीं बल्कि इस परिवार ने शादी में दहेज भी नहीं लिया. उन्होंने शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपए और नारियल लिया. बता दें कि दूल्हा रामवीर एमएससी और दुलहन ईशा बीए द्वितीय वर्ष की स्टूडेंट है. मुंह दिखाई की रस्म में कार मिलने के बाद दुल्हन ईशा ने कहा कि जैसे ही उसकी सास ने उसे कार गिफ्ट की, वह एकदम हैरान रह गई. ईशा ने कहा कि ससुराल में इतना प्यार मिलने के बाद अब उसे ऐसे लग रहा है कि जैसे वह बहू नहीं बल्कि बेटी बनकर आई है.

वहीं, रामकिशन यादव ने बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी कृष्णा ने पहले से ही तय किया था कि वे अपने इकलौते बेटे की शादी में दहेज नहीं लेंगे. उन्होंने आगे बताया कि पत्नी कृष्णा की जिद थी कि मुंह दिखाई में बहू ईशा को कार भेंट करेंगे. उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई. सरप्राइज ही रखा. जैसे ही बहू घर आई तो उसे कार की चाबी थमा दी. यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग खुशी से तालियां बजाने लगे. मौके पर मौजूद विधायक सुभाष पुनिया ने भी इस अनूठी पहल की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि रामकिशन और कृष्णा देवी ने दहेज ना लेकर समाज के लिए एक बहुत ही अच्छा संदेश दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button