पहली सेल में छप्परफाड़ डिस्काउंट पर खरीदें Infinix Hot 12 Pro, 10000 से कम में ‘9GB तक रैम’

नई दिल्ली. Infinix ने 2 अगस्त को भारत में अपनी Hot 12 सीरीज के तहत लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फ़ोन को Infinix Hot 12 Pro नाम दिया है। इन्फिनिक्स हॉट 12 प्रो को आज पहली बार भारत में सेल के लिए उतारा जा रहा है। बता दें कि इस फोन को ई-कॉमर्स साईट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। ये सेल आज 12 बजे से शुरू होगी। इन्फिनिक्स के इस नए फोन की खासियत 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी, डुअल रियर कैमरा सेटअप है। आइए जानते हैं कि आप आज इस सेल में फोन को कितने सस्ते में खरीद सकते हैं:

Infinix Hot 12 Pro सेल ऑफर्स और डिस्काउंट 
Hot 12 Pro पर बैंक ऑफर के तहत ICICI और कोटेक बैंक के ग्राहकों को 1,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिससे 6 GB रैम वाला फोन 9,999 रुपये और 8 GB रैम वाला वेरिएंट 10,999 रुपये में मिल जाएगा। बता दें कि Infinix ने 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट 11,999 रुपये है।

इसके साथ ही आप फोन को  ₹416 की महीने की EMI पर भी खरीद सकते हैं। फोन को पुराने फोन से एक्सचेंज करने पर आपको  ₹11,250 तक की छूट मिल सकती है। यानी की पूरी एक्सचेंज छूट मिलने के बाद आप फोन को महज 749 रुपए में घर ले जा सकते हैं।

Infinix Hot 12 Pro के फीचर और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले:
इस फोन में 6.6 इंच का फ्लूइड ड्रॉप नॉच गेमिंग डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन इस सेगमेंट में सबसे ब्राइट डिस्प्ले दे रही है।

RAM और प्रोसेसर: फोन के 6जीबी वेरिएंट में 3जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे इसकी टोटल रैम 9जीबी हो जाती है। वहीं, 8जीबी वाले वेरिएंट में आपको 5जीबी एक्स्ट्रा वर्चुअल रैम मिलेगी, जो इसकी टोटल रैम को 13जीबी कर देती है। प्रोसेसर के तौर पर इनफीनिक्स के इस फोन में ऑक्टा-कोर UniSoc T616 चिपसेट दिया गया है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 50MP का AI ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा, जो ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ आता है।

बैटरी: फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार इस बैटरी का स्टैंडबाय टाइम 45 दिन तक का है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button