नर्मदापुरम में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से अपने पैर पसरा:
Cglive Report : नर्मदापुरम में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से अपने पैर पसरा रहा है। धीमी गति से कोरोना के केस सामने आ रहे है। प्रतिदिन औसत 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। पिछले 24 दिनों में जिले में 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें 23 संक्रमित जून माह के 12 दिनों में मिले है। हालांकि 40 मरीज स्वस्थ भी हुए है। रविवार को भी दो व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में कोरोना के 14 केस एक्टिव है। कोरोना के मरीज बढ़ने से अलर्ट रहने की आवश्यकता है।
जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव अगले डेढ़ माह में होने है। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरपंच-पंच और नगर पालिका पार्षद पद के प्रत्याशी घर-घर वोट मांगने पहुंचेंगे। प्रचार-प्रसार में उनके साथ में बड़ी संख्या में समर्थक व कार्यकर्ता दिखेंगे। कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच काफी सतर्क रहने की जरूरत है। ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।