गर्मी में ये उपाय, सब्जी की फसल के अंदर तक घुसकर जड़ से खत्म कर देगा कीट! जानें एक्सपर्ट से

छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ने के साथ ही किसानों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं. उच्च तापमान और सूखी हवाओं के कारण सब्जियों की फसलों पर चूसने वाले कीटों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इन हानिकारक कीटों की वजह से फसलें कमजोर हो रही हैं, और उत्पादन पर बुरा असर पड़ सकता है. किसानों की इस समस्या को देखते हुए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ धनंजय शर्मा ने उन्हें फसल बचाने के लिए जरूरी उपाय सुझाए हैं. चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में
गर्मी में बढ़ता है चूसक कीटों का खतरा
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के सह संचालक अनुसंधान, डॉ. धनंजय शर्मा के अनुसार, सफेद मक्खी, थ्रिप्स, माहू (एफिड्स), जैसिड्स जैसे चूसने वाले कीट गर्म और शुष्क मौसम में तेजी से बढ़ते हैं. वे बताते हैं, कि ये कीट पौधों का रस चूसकर उन्हें कमजोर कर देते हैं, जिससे पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और पौधों की वृद्धि रुक जाती है. यदि इन कीटों पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया गया, तो इससे फसल उत्पादन पर भारी असर पड़ सकता है.
जैविक और रासायनिक दोनों तरह के करें उपाय
आगे डॉ. शर्मा ने लोकल 18 से कहा, कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार तापमान बढ़ रहा है. इसके साथ ही कई इलाकों में मौसम में अचानक बदलाव भी देखा जा रहा है, जिसमें बादल छाने और हल्की नमी की स्थिति बन रही है. इस तरह के मौसम में चूसने वाले कीटों का प्रकोप और भी तेज हो जाता है. कृषि वैज्ञानिक डॉ शर्मा ने किसानों को कीट नियंत्रण के लिए जैविक और रासायनिक दोनों तरह के उपायों को अपनाने की सलाह दी है