जिले में 22 मई से शुरू होगा ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण कैंप 05 से 18 वर्ष के बच्चे ले सकेंगे भाग
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होगा पंजीयन
बलरामपुर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला और विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित आगामी 22 मई से 10 जून 2023 तक ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। खेल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त प्रशिक्षण शिविर से खिलाड़ी खेल विधाओं की जानकारी से अवगत होंगे, जो उनके खेल कौशल में सहायक सिद्ध होगी। जिले में खेल का वातावरण बनेगा और नए खिलाड़ियों का रूझान खेलों के प्रति बढ़ेगा, साथ ही नवोदित खिलाड़ियों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीयन निर्धारित प्रपत्र में संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। ग्रीष्म कालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का समय प्रत्येक दिवस सुबह 6:00 से 8:00 एवं सायं काल 4.30 से 6:30 तक होगा। विकासखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय समर कैंप में विभिन्न आयु वर्ग(05 वर्ष से 18 वर्ष) के बच्चे/बच्चियों को निःशुल्क भाग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
समर कैंप में जिले में पदस्थ क्रीडा़ शिक्षको के द्वारा बच्चों को खेलों की अलग-अलग विधाओं में प्रशिक्षित किया जायेगा। खिलाडियों को प्रत्येक दिन उनके पसंद की खेल के अनुसार खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। समर कैंप में मुख्य रूप से फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, लम्बीकूद, 100 मीटर दौड़ एवं योग की गतिविधियां आयोजित की जावेगी।