छत्तीसगढ़ में ED की टीम पर हमला, भूपेश बघेल के घर से निकलते समय अटैक

छत्तीसगढ़ में ED की पर हमले की खबर है. रेड के बाद घर से निकलते हुए लोगों ने हमला किया. छत्तीसगढ़ में आज हो रही शराब घोटाले से जुड़े सर्च ऑपरेशन के बाद मौके से निकलने के दौरान ये हमला हुआ है. रेड छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर चल रही थी. भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के साथ कल पूछताछ होगी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच के दौरान ED को इस तरह के सबूत मिले हैं कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को भी शराब घोटाले में प्रोसीड ऑफ क्राइम से इकट्ठा हुआ पैसा पहुंचा था. इस शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग को 2161 करोड रुपए का नुकसान हुआ था.