माता-पिता के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची छात्रा, बोली- जबरन करवा रहे मेरी शादी’
कोरिया: जिले के सोनहत इलाके में दसवीं बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने वाली नाबालिग छात्रा अपनी शादी रुकवाने की शिकायत लेकर खुद महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में पहुंच गई। उसने बताया कि दस फरवरी को उसके माता पिता जबरदस्ती उसकी शादी कराने वाले है जबकि वह आगे की पढ़ाई करना चाहती है। मामले की शिकायत के बाद परियोजना अधिकारी के साथ पुलिस ने परिजनों को समझा दी गई है। परिजनों ने उनकी समझाने के बाद शादी न करने की बात मान ली है।