दो दिवसीय समर स्पेशल प्रदर्शनी का आयोजन 8–9 अप्रैल को, प्रदेशभर से पहुंच रहे फैशन डिजाइनर्स
रायपुर। राजधानी रायपुर में दो दिवसीय समर स्पेशल एडिशन “उमंग” फैशन एंड लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन 8–9 अप्रैल को शंकर नगर स्थित अशोक रत्न के कम्युनिटी हॉल में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होने जा रहा है,उक्त जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता वर्षा व अनामिका जैन ने बताया की प्रदर्शनी का उदघाटन छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी करेंगी।
इस प्रदर्शनी में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से तकरीबन 30 से अधिक फैशन डिजाइनर्स राजधानी पहुंच रहे है जहां राजधानीवासियों को गर्मी के इन दिनों में कपड़ो,ज्वैलरी, कॉस्मेटिक, एसेसरीज सहित अन्य सामग्रियों की बड़ी वैरायटी देखने को मिलेगी। आयोजनकर्ता वर्षा व अनामिका जैन ने बताया की प्रदर्शनी का शुभारंभ 8 अप्रैल सुबह 11 बजे होगा जो 9 अप्रैल की रात 9 बजे संपन्न होगा, आयोजन का मुख्य उद्देश्य एक ही छत के नीचे घर परिवार की सारी उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध कराना है। यह प्रदर्शनी उमंग का छत्तीसगढ़ में 10 वा अंक है। आयोजनकर्ताओं द्वारा लगातार स्वावलंबी महिलाओं को प्रोत्साहित करने हेतु इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहे है।