खिलाड़ी लहूलुहान, बीच मैच में कांड, लाहौर में बड़ा हादसा, पाकिस्तान क्रिकेट पर सवाल

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका मिलकर एक त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है. इस श्रृंखला का पहला मैच बीती रात यानी आठ फरवरी को खेला गया. मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र कैच पकड़ने की कोशिश में लहूलुहान हो गए क्योंकि बॉल सीधे उनके चेहरे पर जा लगी.

38वें ओवर की घटना
यह घटना पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर में हुई, तब माइकल ब्रेसवेल गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद पर खुशदिल शाह ने ब्रेसवेल को डीप स्क्वायर लेग की ओर हवा में मारा, जहां रचिन रविंद्र तैनात थे. कीवी सलामी बल्लेबाज फ्लड लाइट में गेंद को ठीक से देखने में नाकाम रहे क्योंकि गेंद उनकी ओर आ रही थी, ऐसे में बॉल सीधे फेस पर लगने से वह बुरी तरह घायल हो गए.

टक्कर के बाद रविंद्र तुरंत जमीन पर गिर गए और उनकी आंख के पास बहुत खून बहता देखा गया, उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया क्योंकि टीम के फिजियो ने भारी रक्तस्राव को रोकने के लिए उनके पूरे चेहरे को तौलिये से ढक दिया था. मैच में रचिन रविंद्र ने 19 गेंद में 25 रन बनाए जबकि तीन ओवर गेंदबाजी भी की, लेकिन 14 रन देकर कोई विकेट नहीं झटक पाए.

मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. छठे नंबर पर उतरे ग्लेन फिलिप्स के शानदार शतक (74 गेंद में 106 रन), डेरिल मिचेल (84 गेंद में 81 रन) और पूर्व कप्तान केन विलियमसन (89 गेंद में 58 रन) के अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने स्कोरबोर्ड पर छह विकेट के नुकसान पर 330 रन का विशाल स्कोर टांगा.

जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 252 रन पर ढेर हो गई, क्योंकि मिचेल सेंटनर (3/41) और मैट हेनरी (3/53) ने तीन-तीन विकेट लिए. फखर जमान पाकिस्तान के लिए जमीन पर भिड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज थे, जिन्होंने 69 गेंद में 84 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें सात चौके और चार विशाल छक्के शामिल थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button