दिल्लीवालों मत करना भूल, ठंड का खेल तो शुरू ही हुआ, कोहरे के साथ आएगी आफत, UP-बिहार का होगा बुरा हाल

मौसम ने भी धमाकेदार शुरुआत की है. आलम यह है कि साल के पहले दिन से दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का असर दिखना शुरू कर दिया है. धूप का दिखना ही मुश्किल हो चुका है, लोग दिनभर अलाव के सहारे समय निकाल रहे हैं. पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है और पर्यटकों का आना जाना लगा हुआ. मौसम विभाग ने बताया कि चल रही पछुआ पवनें पहाड़ों से ठंड हवा लेकर आ रही है, जिससे शीतलहरी के साथ-साथ भीषण कोल्ड डे का भी एहसास हुआ है.

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत में लगातार पारा गिर रहा है. दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का दौर जारी है. मौसम विभाग में कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, कोल्ड डे और शीतलहर का ट्रिपल अटैक चल रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान कम से 18 डिग्री और 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि 4 से 5 जनवरी को हल्की बारिश के साथ ठंड फिर से बढ़ सकती है. अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है.

घने कोहरे, पाला और ठंड का अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे के साथ-साथ कोल्ड डे का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के आसपास क्षेत्र मे घने कोहरे के साथ-साथ कोल्ड डे के अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, सिक्किम, मणिपुर और त्रिपुरा में घने कोहरे, तो वहीं अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में ग्राउंड फ्रॉस्ट यानी पाला का अलर्ट जारी किया है.

तापमान का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत और केंद्रीय भारत के लिए तापमान का अलर्ट जारी किया है. यह तापमान अगले 4 से 5 दिनों के लिए जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम भारत खास कर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा दिल्ली वाले क्षेत्र में अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि दर्ज की जाएगी, वहीं पूर्वी भारत यानी पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में अगले तीन दिनों के दौरान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस, महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों के दौरान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ेगा और मध्य भारत गुजरात के आसपास के क्षेत्र में अगले 5 दिनों की तरह न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

बारिश का हाल
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर के उत्तरी पश्चिमी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिख रहा है. इसकी वजह से आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर और आसपास के क्षेत्र में बारिश की संभावना है. वहीं, दक्षिण भारत के तमिलनाडु में भी मौसमी गतिविधियां बदली हुई है. मौसम विभाग में बताया कि दक्षिण तमिलनाडु के क्षेत्र में खास करके तिरुनेलवेली में बुधवार को 130 मिली मीटर से 180 मिली मीटर तक बारिश हुई. आज भी बारिश की संभावना है.

Related Articles

Back to top button