PF निकालने के लिए मिलेगा अलग से ATM Card, जानें कैसे करेगा ये कार्ड काम

ईपीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही पत्रकारों से बात करते हुए बताया है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन इस साल जून तक अपने नए सॉफ्टवेयर सिस्टम के साथ EPFO 3.O लॉन्च करने के लिए तैयार है.

मिलेगा नया ATM कार्ड

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि EPFO 3.O लॉन्च के बाद, उन सभी लोगों को एक नया एटीएम कार्ड जारी किया जाएगा, जिनका पीएफ कटता है. लोग इसी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर के अपना पीएफ किसी भी एटीएम से आसानी से निकाल सकेंगे.

हालांकि, अभी तक ये नहीं बताया गया है कि इस एटीएम कार्ड के लिए कहीं अप्लाई करना होगा या फिर जिन भी लोगों का पीएफ अकाउंट है, उन्हें उनके ऐड्रेस पर सरकार खुद एटीएम कार्ड भेज देगी. लेकिन, यह बात साफ है कि साल 2025 में ही आप अपने खास पीएफ वाले एटीएम से अपना पैसा पीएफ अकाउंट से निकाल पाएंगे.

कितना निकलेगा पैसा, कैसे काम करेगा कार्ड

बीते महीने ही श्रम सचिव सुमित डावरा ने बताया था कि साल 2025 में ईपीएफओ कस्टमर्स अपने पीएफ का पैसा एटीएम कार्ड से निकाल सकते हैं. इसके अलावा डावरा ने ये भी बताया था कि अकाउंट होल्डर्स अपने अकाउंट से 50 फीसदी तक पैसा निकाल सकते हैं.

अब आते हैं इस सवाल पर कि पीएफ अकाउंट वाला एटीएम कार्ड काम कैसे करेगा. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, यह कार्ड भी आम एटीएम कार्ड की ही तरह होगा और उसी तरह से काम भी करेगा. जाहिर, सी बात है कि अगर पैसा सामान्य एटीएम कार्ड से निकलेगा तो उसका एटीएम कार्ड भी सामान्य बैंकों के एटीएम कार्ड जैसा ही होगा.

ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट में लगते हैं 7-10 दिन

मौजूदा समय में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सब्सक्राइबर्स को अपने ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट के लिए 7 से 10 दिन का इंतजार करना पड़ता है. एक बार क्लेम सेटल हो जाने के बाद, पैसा सीधे अकाउंट होल्डर्स के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है. हालांकि, एटीएम सुविधा शुरू होने के बाद आप आसानी से तुरंत अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल पाएंगे.

Related Articles

Back to top button