कब आएगा EPFO का मोबाइल ऐप 3.0 और एटीएम कार्ड, क्या होगी पैसे निकालने की लिमिट

देश में करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए एक खुशखबरी है. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स को इस साल मई-जून तक EPFO का मोबाइल ऐप्लिकेशन और डेबिट कार्ड की सुविधा देने के लिए तैयारी चल रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी ईपीएफओ 2.0 पर काम चल रहा है और पूरे आईटी सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है, जनवरी के आखिरी तक यह काम पूरा हो जाएगा. EPFO 3.0 ऐप आएगा. इस ऐप के जरिए ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को बैंकिंग सुविधाएं मिलेंगी. खास बात है कि इसके साथ ही पूरा सिस्टम सेंट्रलाइज्ड हो जाएगा और क्लेम सेटलमेंट की प्रोसेस बहुत आसान हो जाएगी.

आरबीआई और वित्त मंत्रालय के बीच बातचीत जारी

श्रम मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो EPFO 3.0 के माध्यम से सब्सक्राइबर्स को बैंकों जैसी सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर आरबीआई और फाइनेंस मिनिस्ट्री के बीच बात चल रही है. ऐसे में सब्सक्राइबर्स को डेबिट कार्ड मिलेगा और एटीएम से ईपीएफओ का पैसा निकाल सकेंगे.

क्या होगी निकासी की लिमिट

हालांकि, ऐसा नहीं है कि एटीएम कार्ड मिलने पर सब्सक्राइबर अपने अंशदान का पूरा पैसा निकाल सकेंगे, क्योंकि इसके लिए एक लिमिट तय की जा सकती है. अच्छी बात है कि इस राशि को निकालने के लिए पहले की तरह ईपीएफओ की अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी. सरकार की इस पहल से ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को बड़ा फायदा होगा. क्योंकि, उन्हें पैसे निकालने के लिए फार्म भरने के झंझट से मुक्ति मिलेगी और न ही ऑफिस के चक्‍कर लगाने होंगे.

Related Articles

Back to top button