पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके हैं ये 7 पेपर माफिया, लाखों रुपये का है इनाम घोषित

राजस्थान में पेपर लीक माफियाओं की धरपकड़ में जुटी पुलिस के लिए सात बड़े माफिया सिरदर्द बन चुके हैं. इन पर पुलिस ने लाखों रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है लेकिन ये अभी तक पकड़े नहीं गए हैं. इनमें पेपर लीक के मास्टर माइंड सुरेश ढाका समेत कई शातिर आरोपी शामिल हैं. अब कोर्ट ने कुछ आरोपियों के खिलाफ धारा 82 तहत इश्तहार जारी किया है. अब अगर ये कोर्ट में पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

पुलिस के अनुसार पेपर लीक के फरार आरोपियों में सबसे ज्यादा वांटेड सुरेश ढाका है. वह पेपर लीक माफिया का मास्टर माइंड है. उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है. इतनी बड़ी राशि की घोषणा के बावजूद भी वह अभी तक पकड़ा नहीं गया है. एसओजी सहित कई जिलों की पुलिस सुरेश ढाका को पकड़ने का प्लान बना चुकी है. लेकिन अभी तक वह किसी के हाथ नहीं लगा है.

यूनिक उर्फ पंकज भांबू पर है एक लाख रुपये का इनाम
एसओजी को सुरेश ढाका के बाद सबसे ज्यादा तलाश जेईएन पेपर लीक के मास्टर माइंड यूनिक उर्फ पंकज भांबू की है. उस पर पेपर लीक केस की जांच कर रही एजेंसी एसओजी ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. एसओजी को आशंका है कि यूनिक संभवतया विदेश भाग गया है. भांबू ने ही जयपुर के सोडाला स्थित रवींद्र बाल भारती स्कूल से एसआई भर्ती का पेपर लीक किया था.

भंवरलाल है यूनिक भांबू का सबसे बड़ा हैंडलर
यूनिक भांबू के हैंडलर भंवरलाल पर 25 हजार रुपये का इनाम का ऐलान है. भंवरलाल ने भांबू के भाई विवेक को एसआई भर्ती परीक्षा का लीक पेपर पढ़वाया था. इनके अलावा यूनिक के दोस्त दीपक राहड़ पर भी 25 हजार रुपये का इनाम है. वह लीक पेपर को बेचने में सहयोग करता है. इन माफियाओं की गैंग में राजस्थान पुलिस का एक कांस्टेबल भी शामिल है. उसका नाम शैतान राम है. वह एसआई भर्ती 2022 का लीक पेपर चुका है. कांस्टेबल शैतान राम पर 50 हजार का इनाम घोषित है.

डमी अभ्यर्थी वर्षा के अलावा सौदागर रिंकू तथा विनोद रेवाड़ की भी है तलाश
इन आरोपियों में एक नाम डमी अभ्यर्थी वर्षा का है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम है. वर्षा इंदू बाला और भगवती नाम की दो अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे चुकी है. वहीं 10 साल से लीक पेपर बेचना का धंधा कर रहे​​ रिंकू पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. रिंकू ने एसआई सहित कई परीक्षाओं के लीक पेपर अभ्यार्थियों को पढ़वाए थे. इनके अलावा अलग-अलग परीक्षाओं के पेपर बेच चुके विनोद रेवाड़ पर 50 हजार रुपये का इनाम है.

Related Articles

Back to top button