प्‍ले स्‍टोर पर 119 एप्‍स ब्‍लॉक, सरकार ने चीन और हांगकांग पर कसा शिकंजा, आपके मोबाइल में कौन सा ऐप

चीन के चालबाजी को खत्‍म करने के लिए सरकार ने एक बार फिर प्‍ले स्‍टोर से मोबाइल ऐप्‍स को ब्‍लॉक कर दिया है. इस बार सरकार ने 119 ऐप्‍स ब्‍लॉक किए हैं, जो चीन और हांगकांग से जुड़े हैं. इससे पहले साल 2020 में भी सरकार ने चीन के कई ऐप्‍स ब्‍लॉक किए थे, जिनमें टिकटॉक और शेयरइट जैसे वीडियो शेयरिंग प्‍लेटफॉर्म शामिल थे. इस बार भी ब्‍लॉक किए गए ज्‍यादातर ऐप्‍स वीडियो और वॉयस चैट प्‍लेटफॉर्म ही हैं, जिन्‍हें चीन और हांगकांग में डेवलप किया गया था.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से कंटेंट ट्रैकिंग का काम करने वाली साइट ल्‍यूमेन डाटाबेस पर गूगल ने यह जानकारी दी है कि भारत सरकार ने 119 चाइनीज ऐप्‍स को गूगल प्‍ले स्‍टोर से हटाने को कहा है. इन 119 ऐप्‍स में से 15 ऐप ही ऐसे हैं, जिन्‍हें अभी तक बंद किया गया है. शेष सभी ऐप 20 फरवरी को भी प्‍ले स्‍टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्‍ध हैं. मनीकंट्रोल के अनुसारी, इन 119 ऐप्‍स में चीन के अलावा कुछ ऐप सिंगापुर, अमेरिका, यूके और ऑस्‍ट्रेलिया से भी हैं.

पहले भी की थी कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, यह निर्देश सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के तहत जारी किए गए हैं. यह धारा केंद्र सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता या सार्वजनिक व्यवस्था के हित में ऑनलाइन सामग्री तक सार्वजनिक पहुंच को अवरुद्ध करने की शक्ति देती है. इस धारा के तहत पहले के आदेशों ने चीनी ऐप्स को निशाना बनाया था, खासकर भारत और चीन के बीच भू-राजनीतिक तनाव के बाद. इस कार्रवाई से प्रभावित होने वाले तीन ऐप डेवलपर्स का कहना है कि उन्हें इस कार्रवाई की जानकारी गूगल से मिली थी और वे इस मुद्दे को सुलझाने के लिए भारतीय सरकार के साथ काम करने के इच्छुक हैं.

अभी तक क्‍यों नहीं बंद हुए ऐप
सरकार के निर्देशों के बाद इन ऐप्‍स की सूची ल्‍यूमेन की साइट पर 18 फरवरी को प्रकाशित की थी, जिसे अब हटा लिया गया है. हालांकि, गूगल के खुलासे में यह नहीं बताया गया है कि शेष ऐप्स पर प्रतिबंध लागू करने में देरी तकनीकी या प्रक्रियात्मक कारणों से है या नहीं. सिंगापुर स्थित Mangostar Team द्वारा विकसित ChillChat ऐप के Google Play Store पर 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं और इसकी रेटिंग 4.1 है. एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि Google ने उन्हें उनके ऐप के संभावित ब्लॉकिंग के बारे में सूचित किया है.

क्‍यों बंद किए गए ऐप
सरकार की कार्रवाई में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस बार की ब्लॉकिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं ने कोई भूमिका निभाई है या नहीं, लेकिन चीन और हांगकांग के अलावा अन्य देशों के ऐप्स का शामिल होना व्यापक नियामक जांच का संकेत देता है. इसका मतलब है कि सरकार प्‍ले स्‍टोर पर मौजूद विदेशी ऐप्‍स की गहनता से जांच कर रही है और जिसमें भी गड़बड़ी मिलेगी, उसे बैन करने की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button