वायरल एमएमएस लीक कांड: मरियम फैसल, मिनाहिल मलिक सहित कई पाक सेलेब्रिटीज की बढ़ीं मुश्किलें
पाकिस्तान का मनोरंजन उद्योग संकट से जूझ रहा है। कंवल अफताब और मिनाहिल मलिक जैसे प्रभावशाली लोगों के निजी वीडियो एक के बाद एक करके ऑनलाइन सामने आ रहे हैं। पाकिस्तानी प्रभावशाली लोगों के वायरल एमएमएस लीक वीडियो कांड के बाद ऑनलाइन प्राइवेसी की चिंता बढ़ गई है।
HIGHLIGHTS
- कई लोकप्रिय सेलेब्रिटीज के कथित निजी वीडियो ऑनलाइन लीक हो रहे हैं।
- कंवल अफताब, मिनाहिल मलिक, मथिरा सहित कई के वीडियो हुए वायरल।
- ऑनलाइन प्राइवेसी और डिजिटल सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तानी मनोरंजन उद्योग इस समय एक बड़े संकट से जूझ रहा है। दरअसल, एक के बाद एक कई लोकप्रिय सेलेब्रिटीज के कथित निजी वीडियो ऑनलाइन लीक हो रहे हैं। इसके चलते शर्मिंदगी और परेशानी का सिलसिला चल रहा है।
बताते चलें कि कंवल अफताब, मिनाहिल मलिक, मथिरा मोहम्मद और इम्शा रहमान सहित कई लोकप्रिय प्रभावशाली लोगों के अंतरंग वीडियो हाल ही में लीक हो गए थे। इसकी वजह से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। वायरल वीडियो लीक के चलते देश में ऑनलाइन प्राइवेसी और डिजिटल सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
साथ ही विशेष रूप से सार्वजनिक रूप से नजर आने वाले सेलेब्रिटीज की गोपनीयता और सम्मान की रक्षा के लिए कड़े कानूनों की जरूरत भी महसूस की जा रही है। ताजा मामला टिकटॉक सनसनी मरियम फैसल के वीडियो लीक का सामने आया है।
मरियम फैसल
मरियम फैसल का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसे लेकर ऑनलाइन रिएक्शन्स और कमेंट्स की झड़ी लग गई है। फैसल एक उग्र ऑनलाइन विवाद के केंद्र में नजर आ रही हैं। एक पुरुष साथी के साथ अंतरंग क्षणों में कथित तौर पर उनके जैसे दिखने वाली महिला की तस्वीरें और वीडियो एक्स और व्हाट्सएप ग्रुप जैसे प्लेटफार्मों पर वायरल हो रहे हैं।
हालांकि, अभी तक इन क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं, मरियम फैसल ने भीअभी तक सार्वजनिक रूप से इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इस घटना ने ऑनलाइन प्राइवेसी और ऑनलाइन स्पेस में व्यक्तिगत सामग्री के बढ़ते दुरुपयोग के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा की हैं।
इम्शा रहमान
इंस्टाग्राम पर भी अच्छी खासी फॉलोइंग रखने वाली टिकटॉकर इम्शा रहमान भारतीय यूजर्स के बीच भी लोकप्रिय हैं। हालांकि, अपने लीक एमएमएस को लेकर हुए विवाद के बाद इम्शा रहमान ने खुद को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूर कर लिया है।
कंवल अफताब
पाकिस्तानी टिकटॉक में काफी लोकप्रिय रहीं कंवल अफताब भी कुछ इसी तरह की परेशानी से दो चार हो रही हैं।हाल के हफ्तों में इस तरह की चौथी घटना को चिह्नित करते हुए एक कथित प्राइवेट वीडियो लीक का ताजा शिकार बन गई हैं। इससे पहले मथिरा खान, मिनाहिल मलिक और इम्शा रहमान के वीडियो कथित तौर पर लीक हो गए थे, जिससे पाकिस्तानी प्रभावशाली समुदाय सदमे में है।
समरा चौधरी
समरा चौधरी पाकिस्तान के विज्ञापन उद्योग में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने अपनी विभिन्न मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स के जरिये प्रसिद्धि प्राप्त की थी। हालांकि, वह गलत कारणों की वजह से इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं।समरा एक साइबर हमले का नवीनतम शिकार बन गई थी।
उसके तीन साल पुराने वीडियो जो शुरू में 2019 में ऑनलाइन लीक हुए थे, फिर से सामने आए थे। लीक हुए वीडियो में कथित तौर पर उसे आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था। इसमें नग्न और अर्ध-नग्न क्लिप वायरल हो रही थीं।
मिनाहिल मलिक
मिनाहिल मलिक की प्रसिद्धि तेजी से बढ़ रही थी और वह गंभीर विवाद से प्रभावित हुई। लीक हुए एमएमएस के आरोप सामने आए थे, जिसमें दावा किया गया था कि मिनाहिल का एक निजी वीडियो कथित तौर पर ऑनलाइन प्रसारित हो रहा था।