2 हाइवा समेत 33 ट्रेक्टर जब्त, रेत माफियाओं पर जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी
रायगढ़। रेत के अवैध उत्खन्न एवं अवैध परिवहन को लेकर प्रदेश सरकार के सख्त रूख्त अखतियार के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना, चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के नदी घाट एवं रेत डम्पिंग यार्ड पर दबिश देकर कार्रवाई करने तथा वाहनों में किये जा रहे रेत के अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है, जिसमें यातायात पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन कर रहे 11 वाहनों को अलग-अलग थानाक्षेत्र में पकड़कर संबंधित थाने के माध्यम से कार्रवाई कराकर खनिज विभाग के सुपुर्द किया गया था ।
इसी क्रम में सभी थानाक्षेत्र में पुलिस की टीमों द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। परिवहन में लिप्त हाइवा, ट्रेक्टर वाहनों की जप्ती के साथ सारंगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम बरभाटा में डंप रेत (करीब 20 हाइवा) क़ी जप्ती भी क़ी गई है । प्रभारीगण द्वारा क्षेत्र के छोटे-बड़े सभी रेत निकाले जाने वाले स्थानों में दबिश दी गई । रेत के अवैध परिवहन को रोकने पुलिस की पेट्रोलिंग, पाईंट ड्यूटी पहले से लगी हुई है, दूरस्थ क्षेत्रों पर भी कार्यवाही की जा रही है । आज शाम तक रैरूमा पुलिस द्वारा 06 ट्रेक्टर, छाल द्वारा 02 हाइवा एवं 03 ट्रेक्टर, सारंगढ़ एवं लैलूंगा द्वारा 05-05 ट्रेक्टर, चक्रधरनगर व सरिया द्वारा 03-03 ट्रेक्टर, भूपदेवपुर, धरमजयगढ़, कापू, घरघोड़ा द्वारा 02-02 ट्रेक्टर रेती भरा हुआ जप्त किया गया ।
देर शाम तक 35 वाहनों को जप्त कर धारा 102 CrPC के तहत कार्रवाई कर खनिज विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिये वाहन सुपुर्द किया गया है । पुलिस की कार्रवाई से रेत माफियाओं में दहशत में हैं । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि रेत के अवैध उत्खन्न एवं परिवहन की शिकायतें आने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जावेगी इस संबंध में कोताही न बरते और कार्रवाई लगातार जारी रखें।