त्रिलोक श्रीवास ने हजारों लोगों के साथ किया भूपेश बघेल का ऐतिहासिक स्वागत (त्रिलोक के मांग पर बेलतरा में महाविद्यालय की घोषणा)
बेलतरा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन चौपाल कार्यक्रम में बेलतरा विधानसभा आगमन के दौरान अकलतरु, लखराम और बेलतरा में बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता ,पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता /बॉलीवुड अभिनेता श्री त्रिलोक चंद श्रीवास एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में 5000 से ज्यादा लोगों ने रास्ते भर और कार्यक्रम स्थल में मुख्यमंत्री का जबरदस्त ऐतिहासिक स्वागत किया, इस दौरान त्रिलोक श्रीवास समर्थकों ने आधे किलोमीटर तक गेंदे के फूल बिछाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया, जन चौपाल के मंच पर मुख्यमंत्री ने आत्मानंद विद्यालय सहकारी बैंक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की घोषणा की बाद में त्रिलोक श्रीवास के मांग पर मुख्यमंत्री ने सामाजिक प्रश्न जन प्रतिनिधि मंडल से भेंट मुलाकात के दौरान बेलतरा में महाविद्यालय की घोषणा किया,
महाविद्यालय प्रारंभ घोषणा से अभिभूत त्रिलोक श्रीवास के हजारों समर्थकों ने मुख्यमंत्री के वापसी के दौरान हेलीपैड में मुख्यमंत्री का 2 क्विंटल गुलाब पंखुड़ी से पुनः भव्य स्वागत किया, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास ने अपने जनाधार और जमीनी पकड़ का प्रदर्शन करते हुए, मुख्यमंत्री के स्वागत के दौरान रोड शो जैसा माहौल उत्पन्न कर दिया,भयानक गर्मी तेज धूप के बावजूद बेलतरा विधानसभा में त्रिलोक श्रीवास के हजारों समर्थक महिला,पुरुष,युवा प्रारंभ से लेकर मुख्यमंत्री के वापसी तक डटे रहे, मुख्यमंत्री ने दिया स्मृति त्रिलोक श्रीवास को विशेष महत्व, इस दौरान एक बात दृष्टिगत रही कि जन चौपाल कार्यक्रम के दौरान मंच पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के रूप में सिर्फ स्थानीय जिला पंचायत / जिला योजना समिति सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहे,बाद में पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव से बात कर कांग्रेस प्रत्याशी रहे राजेंद्र साहू मंच पर पहुंच पाने में सफल रहे,मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने प्रोटोकॉल में नाम नहीं होने पर कई नेताओं को मंच पर जाने से रोक दिया था ,
बेलसरा में दिनभर आम जनों के बीच में स्मृति त्रिलोक श्रीवास और त्रिलोक श्रीवास को विशेष महत्त्व देने की चर्चा दिनभर चलती रही, कहने को यह शासकीय कार्यक्रम था,परंतु त्रिलोक श्रीवास ने रास्ते भर दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर ताशा, बाजा, आतिशबाजी पुष्प वर्षा एवं हजारों समर्थकों को रोड शो जैसा चिलचिलाती धूप में लाकर मुख्यमंत्री के समक्ष अपने वर्षों से स्थापित व्यापक जनाधार एवं अपनी शक्ति का नुमाइश किया, त्रिलोक समर्थकों के इस ऐतिहासिक स्वागत से मुख्यमंत्री भी अभिभूत नजर आए,इस दौरान पूरे कार्यक्रम स्थल एवं आसपास क्षेत्र को त्रिलोक श्रीवास के समर्थकों ने झंडे बैनर होर्डिंग गेट से पाट दिया था,