TV Actor Nitin Chauhan Death News: ‘काम न मिलने से डिप्रेशन में थे नितिन चौहान… क्या यही है 35 वर्षीय टीवी एक्टर की मौत का असली कारण
अभिनय की दुनिया में एक और युवा कलाकार द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मूल के नितिन चौहान की मुंबई में मौत हो गई। हालांकि आत्महत्या की परिवार द्वारा पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
HIGHLIGHTS
- टीवी एक्टर नितिन चौहान की मौत से सदमे में टीवी जगत
- रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ जीतने के बाद मिली थी प्रसिद्धि
- ‘स्प्लिट्सविला 5’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में भी किया था अभिनय
एजेंसी, मुंबई (TV actor Nitin Chauhan)। युवा अभिनेता नितिन चौहान की मौत हो गई है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को नितिन ने मुंबई में आत्महत्या कर ली।
नितिन के साथ काम कर चुके सुदीप साहिर और सायंतनी घोष ने उनके निधन की पुष्टि की है, हालांकि आत्महत्या की बात कुछ अन्य सोशल मीडिया पोस्ट पर कही जा रही है। नितिन के परिवार की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मौत की जांच जारी, सामने आईं नई बातें
पुलिस जांच में पता चला है कि नितिन काम न मिलने से तनाव में थे। डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। वे यशोधम एरिया स्थित अपार्टमेंट में पत्नी और बेटी के साथ रहती थे।
7 नवंबर की शाम पत्नी बेटी को लेकर गार्डन में गई, तो नितिन ने आत्महत्या कर ली। जब पत्नी और बेटी लौटीं, तो पता चला। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच जारी है। नितिन के परिवार के लोगों के बयान भी दर्ज किए जाने की कोशिश है।
Who Was TV Actor Nitin Chauhan
नितिन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ रहने वाले थे और अभिनय की दुनिया में नाम कमाने के लिए मुंबई आए थे। रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ गई थी।
इसके बाद नितिन एमटीवी के ‘स्प्लिट्सविला 5’ और ‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे कई अन्य शो में दिखाई दिए। नितिन आखिरी बार 2022 में सब टीवी के ‘तेरा यार हूं मैं’ सीरियल में नजर आए थे।
शव लेने मुंबई पहुंचे नितिन के पिता
इस बीच, नितिन की मौत की सूचना परिवार को भी दी गई। खबर है कि सूचना मिलते ही उनके पिता अलीगढ़ से मुंबई रवाना हो गए। परिवार में अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
माना जा रहा है कि नितिन का अंतिम संस्कार अलीगढ़ में ही किया जाएगा। परिवार के सदस्य अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। माना जा रहा है कि जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस परिवार से भी पूछताछ कर सकती है।
पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। नितिन के फोन खंगाला जा रहा है और पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने आखिरी बार किससे बात की।
बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने आत्महत्या की
- जिया खान
- प्रत्यूषा बनर्जी
- दिया भारती
- कुशल पंजाबी
- सिल्क स्मिता
- परवीन बॉबी
- गुरु दत्त