‘एक महीने में ऐसा हाल करेंगे, दोबारा गाने नहीं लिख सकेगा, सलमान खान में हिम्मत है तो बचा लें’… जानिए धमकी के ताजा मामले की पूरी कहानी
हिरण शिकार मामले में फिल्म स्टार सलमान खान की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर बिश्नोई समाज के एक शख्स ने अभिनेता को धमकी दी है। हालांकि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को कर्नाटक से पकड़ लिया। पूछताछ जारी है।
HIGHLIGHTS
- सलमान खान को एक बार फिर मिली धमकी
- मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम पर मिला संदेश
- गाने में सलमान और लॉरेंस के नामों का जिक्र
एजेंसी, मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर धमकी मिली है। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर यह धमकी दी गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी का नाम बीखाराम बिश्नोई बताया गया है। बीखाराम ने पूछताछ में बताया कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अपना आदर्श मानता है। इस खुलासे ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है, क्योंकि हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज के युवाओं में लॉरेंस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है।
गाने को लेकर नाराजगी
- अब तक की जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय बीखाराम एक गाने को लेकर नाराज है, जिसमें सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई का नाम एक साथ लिया गया है।
- धमकी में कहा गया कि एक महीने के अंदर गीतकार का वो हाल करेंगे कि दोबारा गाना नहीं लिख पाएगा। हम है तो सलमान खान उसे बचा ले।
- बता दें, 1998 में काले हिरण शिकार केस के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के पीछे पड़ा है। लॉरेंस खुद भी कई बार सलमान खान को धमकी दे चुका है।
- इसके बाद बीते दिनों सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद से पुलिस किसी भी धमकी को हल्के में नहीं ले रही है और तत्काल एक्शन ले रही है।
लगातार मिल रही धमकियां, मामला सुलझाना चाहते हैं सलमान
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में कैद है, लेकिन उनके नाम पर सलमान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इसके बाद पुलिस ने अभिनेता के घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी है।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सलमान खान पहले भी इस विवाद को हल करने कोशिश कर चुके हैं। सलमान ने कथिततौर पर बिश्नोई समाज के लोगों के साथ बैठक की थी।
तब सलमान ने कहा था कि लॉरेंस पैसों के लिए उनको धमका रहा है। इसके साथ ही सलमान ने ब्लैंक चेक सामने रख दिया था। हालांकि समाज के प्रतिनिधियों ने इसे ठुकरा दिया था।
बिश्नोई समाज का कहना है कि वे हिरण की पूजा करते हैं। सलमान खान ने गलती की और बिश्नोई समाज को पैसों से नहीं खरीदा जा सकता है। साथ ही लोगों ने बताया कि बिश्नोई समाज में लॉरेंस के प्रति सद्भावना है। लोग मानते हैं कि वो जो कर रहा है, वह सही है। समाज का युवा उसे अपना आदर्श मानता है।