Tulsi ke Upay: रोजाना करें तुलसी से जुड़े ये काम, कई समस्याओं का हो जाएगा हल
तुलसी का पौधा (Tulsi Puja Tips) हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। कहा जाता है कि रोजाना तुलसी पूजा करने से साधक को जीवन में अद्भुत लाभ देखने को मिलते हैं। ऐसे में आज हम आपको तुलसी से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप जीवन की कई मुसीबतों से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए जानते हैं वह उपाय।
HIGHLIGHTS
- हिंदू धर्म में पूजनीय माना जाता है तुलसी का पौधा।
- रोजाना तुलसी पूजन से मिलते हैं शुभ परिणाम।
- मां लक्ष्मी से माना गया है तुलसी का संबंध।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को धन की देवी मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है। माना जाता है कि सुबह-शाम तुलसी की पूजा करने और जल चढ़ाने से साधक पर मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है और उसे धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। ऐसे में यदि आप रोजाना तुलसी से जुड़े ये कार्य करते हैं, तो इससे आपको जीवन में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
रोजाना करें ये काम
रोजाना शाम को तुलसी के पास दीपक जरूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं। जिससे घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। साथ ही भगवान विष्णु के भोग में भी तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें। इससे घर-परिवार में बरकत बनी रहती है। बस इस बात का ध्यान रखें कि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए और न ही जल अर्पित करना चाहिए