UPI Alert: मोबाइल चोरी कर यूपीआई से रकम ट्रांसफर करने वालों का गिरोह सक्रिय, सामने आई पूरी साजिश

छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे बद्रीधर दीवान के पुत्र भी ऐसी धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। इसी तरह से कई और पीड़ितों के मोबाइल चोरी हो गए, लेकिन जब बाद में जांच की गई तो पता चला कि चोरी करने वालों ने यूपीआई के जरिए उनके खाते से मोटी राशि दूसरी जगह ट्रांसफर कर दी है।

HIGHLIGHTS

  1. बिलासपुर में सामने आए एक जैसे कई मामले
  2. मोबाइल चोरी के खिलाफ पुलिस गंभीर नहीं
  3. लोगों को लग चुका लाखों रुपए का चूना

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर की भीड़ वाली जगहों से लोगों की जेब से मोबाइल चोरी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। चोरी करने वाला गिरोह मोबाइल से यूपीआई के माध्यम से पीड़ितों की रकम दूसरे खाते में ट्रांसफर कर रहे हैं। इस तरह की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं।

पुलिस ने अब तक केवल तीन मामलों में जुर्म दर्ज किया है। बताया जाता है कि कई लोगों ने इस तरह की शिकायतें साइबर सेल में की हैं।

कोतवाली टीआई एसआर साहू ने बताया कि जूना बिलासपुर में रहने वाले चेतनधर दीवान शिक्षक हैं। उनके पिता स्व बद्रीधर दीवान छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे। शिक्षक ने पुलिस को बताया कि उनका मोबाइल चोरी हो गया। इस पर कोतवाली पुलिस ने उनकी शिकायत ले ली थी।

इधर शिक्षक ने दूसरा सिम लेकर मोबाइल चालू किया। तब पता चला कि उनके बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से पांच बार में तीन लाख रुपये अनजान व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। शिक्षक ने इस पूरे मामले की जानकारी कोतवाली थाने में दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया है। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

naidunia_image

मोबाइल चोरी को लेकर गंभीर नहीं पुलिस

दिवाली की शाम सिरगिट्टी में रहने वाले मनोज नामदेव भोंगाड़े खरीदारी के लिए बुधवारी बाजार आए थे। भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरों ने उनकी जेब से मोबाइल पार कर दिया। वे इसकी शिकायत लेकर थाने गए। थाने में उनकी शिकायत ही नहीं ली गई।

जवानों ने कहा कि मोबाइल गुम होने की सूचना दो तो वे पावती दे देंगे। इस पर मनोज ने नया सिम लेने के लिए थाने में मोबाइल गुम होने की सूचना दे दी। जब उन्होंने दूसरा सिम लेकर मोबाइल चालू किया तो पता चला कि उनके बैंक खाते से यूपीआई के माध्यम से रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी तोरवा थाने में दी। तब उन्हें साइबर सेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस ने अब तक कार्रवाई शुरू नहीं की है।

naidunia_image

एक और केस स्टडी

सरजू बगीजा में रहने वाले सुभ्रजीत मंडल सोनार हैं। वे 11 अक्टूबर को सब्जी लेने के लिए बृहस्पति बाजार गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनका मोबाइल पार कर दिया। वे अपनी शिकायत लेकर थाने गए। वहां पर उनसे मोबाइल गुम होने की शिकायत ली गई।

उन्होंने दूसरा सिम लेकर मोबाइल चालू किया तो पता चला कि चोरों ने यूपीआइ के माध्यम से उनके खाते से 69 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज कर लिया है। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस को इस मामले में अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।

कार से डॉक्टर का मोबाइल चोरी

उसलापुर में रहने वाले डा चंद्रप्रकाश करण की पोस्टिंग सिम्स में है। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक नवंबर को वे किसी काम से उसलापुर गए थे। इस दौरान चोरों ने कार में रखे मोबाइल को चोरी कर लिया। उन्होंने दूसरा सिम लिया तब पता चला कि चोरों ने यूपीआई के माध्यम बैंक खाते 93 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया था। डाक्टर की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button