बीच मैदान पर दीपक चाहर पर क्यों आग बबूला हो गए थे एमएस धोनी, 5 साल बाद बताई हकीकत, जानिए क्या कहा
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एक बार मैदान पर अपनी टीम के दीपक चाहर को जमकर डांट लगाई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। मामला साल 2019 का था। अब पांच साल बाद धोनी ने इस मामले की हकीकत बयां की है। धोनी ने बताया कि वह क्यों दीपक पर गुस्सा हुए थे।
दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हैं। धोनी ने बताया कि दीपक हमेशा उनसे डेथ ओवरों में गेंदबाजी कराने की कहते थे। लेकिन जब उन्हें आखिरी ओवरों में गेंदबाजी सौंपी गई तो उन्होंने सब बर्बाद कर दिया। साल 2019 में ऐसा ही हुआ था और धोनी ने दीपक को बीच मैदान पर लताड़ लगाई थी।
‘हमने दाढ़ी धूप में सफेद नहीं की’
आईपीएल-2019 में पंजाब किंग्स के खिलाफ धोनी ने चाहर को आखिरी ओवरों में गेंदबाजी सौंपी थी। इसी दौरान वह दीपक पर गुस्सा हुए थे। इस मामले के बारे में उन्होंने हाल ही में इस इवेंट में बताया। माही ने कहा, “ये कुछ साल पहले की बात है। दीपक हमारे लिए शानदार क्रिकेटर रहे हैं। लेकिन वह हमेशा मुझसे शिकायत करते थे कि मैं उन्हें कभी डेथ ओवरों में इस्तेमाल नहीं करता। मैंने उनसे कहा था कि जब पावरप्ले में इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हो और विकेट ले रहे हो तो फिर डेथ ओवरों में गेदबाजी क्यों करना चाहते हो? 90 प्रतिशत मैचों में हम उन्हें शुरुआत में ही गेंदबाजी कराते थे।”
धोनी ने उस मामले के बारे में बताते हुए कहा, “उनको पसीना बहुत आता है। वह अपने वैरिएशंस भी यूज करना पसंद करते हैं। मैंने कहा था कि नकलबॉल मत डालना, लेकिन उसको लगता है कि उसको सब पता है। उसको लगता है कि हमने दाढ़ी धूप में सफेद की है। उसने नकलबॉल फेंकी जो नौ हो गई।”