Ishan Kishan Father: क्रिकेटर ईशान किशन के पिता JDU में होंगे शामिल… जानिए कौन हैं प्रणव पांडे

ईशान किशन के परिवार को अब तक कोई राजनीतिक संबंध नहीं रहा है। उनके पिता बिल्डर हैं और पटना में रहकर काम करते हैं। परिवार में एक मेडिकल स्टोर भी है। वहीं ईशान के दावा गांव में रहकर खेती करते हैं। आने वाले दिनों में संभव है कि ईशान किशान चुनाव प्रचार करते नजर आएं।

HIGHLIGHTS

  1. बिहार में आज जदयू का मिलन समारोह
  2. समर्थकों के साथ पहुंचेंगे प्रणव पांडे
  3. बिहार में अगले साल है विधानसभा चुनाव

नवादा (Bihar Chunav)। क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे बिहार की सत्तारूढ़ जदयू (JDU) में शामिल होने जा रहा हैं। जानकारी के मुताबिक, रविवार को नवादा में अपने समर्थकों के साथ वे नीतीश कुमार की पार्टी का दामन थामेंगे।

जदयू प्रदेश कार्यालय में आज मिलन समारोह रखा गया है। इसी मौके पर प्रणव कुमार पांडे उर्फ चुन्नू अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचेंगे और पार्टी की सदस्यता लेंगे। बता दें, बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

Who Is Pranab Pandey, Father Of Ishan Kishan

ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे पेशे से बिल्डर हैं। वे परिवार के साथ पटना में रहते हैं। पटना में उनका मेडिकल स्टोर भी है। वे भूमिहार ब्राह्मण परिवार के ताल्लुक रखते हैं। ईशान के दादा रामउग्रह सिंह है, जो गोरडीहा में रहकर खेती करते हैं।

बिहार में अभी उपचुनाव की धूम

बिहार में अभी सियासी पारा चढ़ा हुआ है, क्योंकि आगामी 13 नवंबर को विधानसभा की चार सीटों पर मतदान होना है। बिहार में इसे सत्ता का सेमीफाइनल बताया जा रहा है, क्योंकि अगले साल ही विधानसभा चुनाव होने हैं।

रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज पर 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि परिणाम 23 नवंबर को घोषित होगा। उसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड समेत उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के उपचुनाव का भी परिणाम आएगा।

बिहार की राजनीति में एक तरफ सत्तारुढ़ एनडीए है, जहां नीतीश कुमार मुख्यमंत्री है। वहीं विक्षक्ष में इंडी गठबंधन है। यहां लालू यादव की पार्टी आरजेडी सबसे बड़ा दल है। इसके बाद कांग्रेस व अन्य छोटे दल हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button