IND Vs NZ Live Score 2nd Test Day 3: पुणे टेस्ट में भारत को 359 रन का टारगेट, खतरनाक पिच पर बल्लेबाजों की परीक्षा, देखिए लाइव स्कोर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए पुणे में जीत जरूरी है। स्पिनर्स ने अपना काम कर दिया है। अब बल्लेबाजों की बारी है।

HIGHLIGHTS

  1. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहली पारी में बने थे 259 रन
  2. जवाब में सिर्फ 156 रन पर सिमट गई थी टीम इंडिया
  3. अश्विन-जडेजा ने NZ की दूसरी पारी 255 पर सिमेटी

एजेंसी, पुणे (IND vs NZ Live Score 2nd Test Day 3)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट का शनिवार को तीसरा दिन है। न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 255 रन पर सिमट गई है।

इस तरह टीम इंडिया को यह टेस्ट जीतने के लिए 359 रनों का लक्ष्य मिला है। ताजा स्कोर जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। बता दें, पुणे की पिच लगातार खतरनाक होती जा रही है। बल्लेबाजी आसान नहीं है। खासतौर पर स्पिनर्स के सामने बल्लेबाजों की परीक्षा है।

naidunia_image

पुणे टेस्ट में अब तक क्या-क्या हुआ

  • न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पुणे की पिच को देखते हुए कोई भी कप्तान यही फैसला करता। न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर खत्म हुई।
  • मेहमान टीम की ओर से रचिन रविंद्र ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन के खाते में बाकी के तीन विकेट गए।
  • टीम इंडिया से पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा कर मेहमान टीम को दबाव में लाने की उम्मीद थी, लेकिन हुआ उल्टा। भारतीय टीम 156 पर ऑलआउट हो गई।
  • 38 रन के साथ रविंद्र जडेजा टॉप स्कोरर रहे। न्यूजीलैंड की ओर से भी फिरकी गेंदबाजों- मिचेल सेंटनर ने 7 और ग्लेन फिलिप ने 2 विकेट लिए।
  • इस तरह न्यूजीलैंड को पहली पारी में 103 रन की महत्वपूर्ण लीड मिल गई। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी शुरू की, जो मैच के तीसरे दिन शनिवार को खत्म हुई।
  • न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 255 रन ही बना सकी। कप्तान टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 86 रन की पारी खेली। भारत की ओर से स्पिनरों ने विकेट लिए।
  • वाशिंगटन सुंदर की झोली में इस पारी में भी 4 विकेट गए, जबकि रविंद्र जडेजा ने 3 और अश्विन ने 2 विकेट लिए। भारत को मैच जीतने के लिए 359 रन का लक्ष्य मिला।

naidunia_image

भारत की दूसरी पारी

भारतीय टीम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन कप्तान ने दूसरी पारी में भी निराश किया। 8 रन के निजी स्कोर पर सेंटर की गेंद पर यंग के हाथों कैच आउट हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button