28 साल पहले KK ने इस गाने से बॉलीवुड में किया था डेब्यू, Google ने कुछ इस अंदाज में सिंगर को किया याद
कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके (Singer KK) का नाम दुनिया के बेहतरीन गायकों में लिया जात है। उन्होंने हिंदी से लेकर साउथ फिल्मों तक में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। 26 साल तक हिंदी सिनेमा में अपने गानों से दर्शकों को मदहोश कर चुके केके को Google ने खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है। केके का डूडल वायरल हो रहा है।
HIGHLIGHTS
- कभी जिंगल्स गाया करते थे सिंगर केके
- सलमान के गाने से फेमस हुए थे केके
- बॉलीवुड में केके के डेब्यू को 28 साल पूरे
गूगल ने दिया केके को सम्मान
गूगल डूडल के जरिए दुनिया के दिग्गजों को श्रद्धांजलि देता है। 25 अक्टूबर को गूगल ने डूडल ग्राफिक के जरिए केके के 28 साल डेब्यू को सेलिब्रेट किया है। एनिमेटेड डूडल में केके को हाथ में माइक लेकर खड़े होकर गाते हुए दिखाया गया है। इस एनिमिटेड डूडल के साथ गूगल ने लिखा है, “यह डूडल कृष्णकुमार कुन्नथ का जश्न मनाता है, जिन्हें केके के नाम से भी जाना जाता है जो एक सक्सेसफुल प्लेबैक सिंगर थे।”
Singer KK- Instagram
इस गाने से किया था डेब्यू
केके ने सालों तक साउथ इंडस्ट्री में अपना जादू बिखेरने के बाद साल 1996 में गुलजार की फिल्म माचिस से अपना करियर शुरू किया था। सिंगर ने छोड़ आए हम गाने को अपनी आवाज दी थी। भले ही इस गाने को बहुत पसंद किया गया था, लेकिन केके को सफलता दिलाने का श्रेय हम दिल दे चुके सनम फिल्म के तड़प तड़प के गाने को जाता है। सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म के सुपरहिट गाने ने केके को बॉलीवुड में पॉपुलर बना दिया था।