इतना भी वायरल नहीं होना था यार… मैं जियोहॉटस्टार डोमेन का लीगल मालिक हूं; मुझ पर कोई दवाब नहीं

जियोहॉटस्टार डोमेन खरीदकर वायरल होने वाले लड़के ने अब एक और पोस्ट किया है। जिसमें उसने कहा कि मैं इस डोमेन का लीगल तरह से मालिक हूं और जब तक चाहूं इस डोमेन को अपने पास रख सकता हूं। डोमेन एक संपत्ति की तरह है और इसके लिए मैं लड़ाई लड़ सकता हूं। उसने कहा कि इन खबरों से मेरे माता-पिता परेशान हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली का एक ऐप डेवलपर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। इसकी वजह है JioHotstar.com डोमेन। दरअसल कुछ महीनों पहले डिज्नी और जियोसिनेमा के विलय की खबरें आईं, उसी वक्त इसने JioHotstar.com डोमेन को खरीद लिया। अब जब रिलायंस और डिज्नी की यह डील लगभग फाइनल हो चुकी है तो इस डेवलपर ने रिलायंस से डोमेन को छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग की है।

रिलायंस के सामने रखी ये मांग

इस ऐप डेवलपर ने पहले डोमेन को खरीदा और अब डील के फाइनल होते ही रिलायंस के सामने एक बड़ी शर्त भी रख दी। इसने अपनी बात कहीं और नहीं बल्कि JioHotstar.com पर ही एक ब्लॉग में लिखी। इसने कहा कि आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए रिलायंस उसे पैसे दे। इसने कहा कि यह डोमेन न सिर्फ मुझे पढ़ाई के लिए फंड दिलाएगा बल्कि इससे दोनों की इस डील को नया नाम भी मिलेगा। वह कैंब्रिज में पढ़ना चाहता है, जिससे उसकी पुरानी यादें जुड़ी हैं। 

दिया गजब तर्क…

JioHotstar.com पर पोस्ट किए गए ब्लॉग में डेवलपर ने रिलायंस द्वारा पिछले अधिग्रहणों का उदाहरण देते हुए लिखा- Saavn, जिसका नाम बदलकर उन्होंने JioSaavn कर दिया। ठीक इसी तरह उम्मीद है कि हॉटस्टार भी उसी रास्ते पर जाएगा।

क्या बढ़ेंगी मुश्किलें?

इस डेवलपर ने रिलायंस के अधिकारियों से संपर्क किया तो इस पर रिलायंस ने डेवलपर को £93,345 (लगभग 1 करोड़ रुपये) देने से मना कर दिया गया। उन्होंने कहा कि रिलायंस कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा है। इन्होंने कहा ये ट्रेडमार्क उल्लंघन का है। जवाब में डेवलपर ने कहा कि वह अपने ऑफर पर फिर से विचार करेगा।

बता दें रिलायंस और डिज्नी के इस मर्जर के बारे फरवरी में जानकारी दी गई थी। कुछ समय पहले आई रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि कंपनी अब जियोसिनेमा के बजाय डिज्नी+ हॉटस्टार पर ही सभी तरह का कंटेंट उपलब्ध करवाएगी। वह दो प्लेटफॉर्म नहीं रखना चाहती, बल्कि किसी एक प्लेटफॉर्म को ही अच्छा बनाना चाहती है। हालांकि कंटेंट दिखाने को लेकर कंपनी की प्लानिंग क्या है? इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। क्योंकि कंपनी ने इसके बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है। 

 

मैं डोमेन का लीगल मालिक

इस डेवलपर ने हाल ही में कहा कि ” मेरे माता-पिता आ रही खबरों को लेकर परेशान हैं। इतना भी वायरल नहीं होना था यार। शायद कानूनी लड़ाई फिर भी संभाल ली जाए, भाई साब मां बाप का समझौता बहुत मुश्किल है। आज का दिन शुभ हो। कुछ कानून के समझदार लोगों ने कहा कि मुझे इस डोमेन को अपने पास रखना चाहिए और इसके लिए लड़ना चाहिए, डोमेन प्राप्त करना एक संपत्ति की तरह है, और इस उम्मीद में कुछ खरीदना अवैध नहीं है। 

मैं इस डोमेन का लीगल तरह से मालिक हूं और जब तक चाहूं, इस डोमेन को अपने पास रख सकता हूं। मैं इसका किसी भी काम के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता, लेकिन किसी के ट्रेडमार्क का उल्लंघन किए बिना इसे शोपीस के तौर पर रखना पूरी तरह से कानूनी है। मुझे इस डोमेन का इस्तेमाल करने या इस साइट को ऑनलाइन रखने से रोका जा सकता है, लेकिन डोमेन छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button