Tarot Card Reading: परिवार के साथ बिताएं समय, कुछ चीजों को करें अनदेखा, अमल करें एंजल्स की ये सलाह
24 अक्टूबर 2024 यानी आज का दिन कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। वर्तमान समय में बुध और राहु का प्रभाव रहेगा। वहीं कुछ लोगों को एंजल्स की तरफ से संभलकर रहने की सलाह दी जाती है जिसका पालन बेहद जरूरी है। आज का दिन कैसा रहने वाला है? आइए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से जानते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र को बहुत खास माना जाता है। इस शास्त्र के द्वारा भविष्य की जानकारी को आसानी से जाना जा सकता है। वहीं, आज के दौर में टैरो कार्ड रीडर की बातें भी काफी हद तक सही साबित हो रही हैं और लोगों के जीवन की मुश्किलों को दूर करने में कामयाब हो रही हैं,
तो चलिए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ ”पल्लवी एके शर्मा” से जानते हैं कि आज यानी 24 अक्टूबर, 2024 का दिन कैसा रहने वाला है और आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है ?
एंजल्स की सलाह
- प्रियजनों और परिवार के साथ समय व्यतीत करें।
- आज का स्वामी ग्रह शुक्र है, जो जीवन को सुखी बनाने में मदद करेगा।
- शुक्र समृद्धि का ग्रह है, तो आइए आज इसे मजबूत बनाने के लिए उनके वैदिक मंत्रों का जाप करें।
- बोलने से पहले सोचें, क्योंकि आप अपने भाग्य के सह-निर्माता हैं।
- ध्यान करें यह आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा।
- याद रखें देवी लक्ष्मी हमारे प्रत्येक अस्तित्व में निवास करती हैं, और हमारे अस्तित्व के सभी पहलुओं को प्रचुरता यानी समृद्धि प्रदान करती हैं।
- कुछ चीजों को अनदेखा करें, साथ ही अपनी भलाई के लिए प्रयास करें।
- धरती माता के लिए अपने प्रेम और भक्ति की सराहना करें।
- इस दिन ज्यादा से ज्यादा दान और पुण्य करें।
- एंजल्स की सलाह को मानने का प्रयास करें।
क्या न करें?
- हर समय लोगों को खुश करने का प्रयास न करें।
- ज्यादा किसी पर हावी न हों।
आज कुछ सेकंड के लिए इसका जाप करें – ”मैं अपनी वित्तीय सफलता के लिए आभारी हूं, मेरे प्रयासों को सराहना मिलती है”
धार्मिक उपाय
- ‘ॐ सुभद्राय नमः’ का जाप करें।
- ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का जाप करें।
- ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ का जाप करें।
- ‘ ॐ हं हनुमते नमः’ का जाप करें।
- ‘ॐ नमः शिवाय’ का भी जाप करें।
- ‘हनुमान चालीसा का पाठ’ करें।