मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये चीजें, पसंद आएंगे ये आइडिया
मदर्स डे यानी मातृ दिवस आने वाले रविवार यानी 8 मई को मनाया जाएगा. इस अवसर पर अगर आपको अपनी मम्मी के लिए कोई गिफ्ट लेने का मन है, और आप इसे लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपकी परेशानी दूर करते हैं. कुछ ऐसा जो उन्हें खुश कर दे! गिफ्ट कॉम्बो, मसाजर, हैंडबैग, स्किन केयर रेंज, मेकअप रेंज, ज्वेलरी जैसे कई ऑप्शंस हम आपके लिए लेकर आए हैं. ये सब गिफ्ट डिफरेंट टाइप के हैं, जिन्हें मम्मी को मदर्स डे पर गिफ्ट कर सकते हैं.
मदर्स डे गिफ्ट आइडिया: ज्वेलरी बॉक्स दें
अगर आपकी मां को एंटीक चीजें काफी पसंद आती हैं, जैसे- पुरानी डिजाइन की लकड़ी की सामग्री या फिर पुराने स्टाइल की खूबसूरत शॉल को आप गिफ्ट कर सकते हैं. इस साल अपनी मां के लिए लकड़ी का बना ज्वेलरी बॉक्स दें, जिसमें खूबसूरत नक्काशी किया गया हो. यकीनन, आपकी मां यह गिफ्ट देखकर खुश हो जाएगी और आपको गले लगा लेगी. लकड़ी के बॉक्स के अंदर आप एक प्यार भरा कार्ड डाल सकते हैं. इससे जब मां बॉक्स खोलेंगी तो उन्हें आपका प्यार भरा मैसेज मिल जाएगा और उन्हें अच्छा लगेगा.
मदर्स डे गिफ्ट आइडिया: पसंद का खाना बनाएं
मां तो हर दिन आपको बेस्ट और टेस्टी खाना खिलाने की कोशिश करती हैं, चाहे उनकी तबीयत ठीक हो या न हो. इस मदर्स डे पर मां को सरप्राइज करने के लिए उन्हीं के स्टाइल में उनकी पसंद का खाना बनाएं और परोसें. यकीन मानिए, मां ये देखकर काफी खुश हो जाएंगी. इस दिन स्टार्टर से लेकर डेजर्ट का खाना बनाएं और मां को स्पेशल फील कराएं.
गिफ्ट आइडिया: डेकोरेटिव प्लान्टर्स
यह सच है कि पौधे हमें बहुत अधिक मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचाते हैं और बेहतर भविष्य के लिए पेड़ लगाना हमारा कर्तव्य है. मदर्स डे पर डेकोरेटिव प्लांटर्स का गिफ्ट देकर ताजा रसीले, हरे पौधों के साथ आपकी मां के जीवन में पॉजिटिविटी और खुशी भर देंगे.
एवरग्रीन परफ्यूम
परफ्यूम अपनी प्यारी मां के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करने की एक क्लासिक शैली है. यह आपकी मां को कई दिनों तक रिजूवनैट और फ्रेश महसूस कराएगा..
सिल्क साड़ी
मां ऑफिस गोइंग हों या हाउस वाइफ, मदर्स डे पर गिफ्ट की हुई सिल्क की साड़ी उन्हें बेहद पसंद आएगी. इस मदर्स डे को खास बनाने कि लिए अपनी मम्मी को उनके फेवरेट कलर की सिल्क साड़ी गिफ्ट करें.
फेवरेट फूड
मम्मी के लिए इस मदर्स डे को खास बनाने के लिए उन्हें आज के दिन किचन से छुट्टी दे दें. इसके अलावा उनके इस दिन को खास बनाने के लिए लिए उनका फेवरेट फूड खुद बनाकर उन्हें खिलाएं.