Indian Railways: पैसेंजर ट्रेन से सफर करने वाले यात्री ध्‍यान दें! रायपुर से चलने वाली चार ट्रेनें आज और कल रहेगी रद

भाटापारा और हथबंद रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा, जो गुरुवार, 17 अक्टूबर की रात 10 बजे से रात 2 बजे तक चलेगा। इस कार्य के कारण रेलवे ने चार पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, कुछ ट्रेनों को एक घंटे के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

HIGHLIGHTS

  1. भाटापारा-हथबंद स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर लांचिंग।
  2. गुरुवार, 17 अक्टूबर से रात 10 बजे से 2 बजे तक होगा काम।
  3. इस दौरान कुछ ट्रेनों को एक घंटे के लिए नियंत्रित किया जाएगा।

रायपुर। अगर आप पैसेंजर ट्रेनों में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत भाटापारा और हथबंद रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 387 पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य गुरुवार, 17 अक्टूबर की रात 10 बजे से लेकर रात 2 बजे तक, यानी कुल चार घंटे तक, तीसरी अप एवं मिडिल लाइन पर ब्लॉक लेकर किया जाएगा। इसके चलते रेलवे ने चार पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर लॉन्चिंग के बाद सड़क मार्ग का उपयोग करने वाले लोगों को ट्रेन संचालन के दौरान क्रॉसिंग गेट पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी। यह न केवल सड़क यातायात को सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि रेल संचालन को भी अधिक सुरक्षित और सुचारु करेगा।

ये ट्रेनें नहीं चलेंगी:

18 अक्टूबर: बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल और ट्रेन नंबर 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल को रद्द किया गया है।

19 अक्टूबर: ट्रेन नंबर 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल और ट्रेन नंबर 08280 रायपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल को भी नहीं चलाया जाएगा।

नियंत्रित की गई ट्रेनें:

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2024 को कुछ ट्रेनें बीच रास्ते में नियंत्रित की जाएंगी। इनमें प्रमुख रूप से:

– ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस को एक घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा।

– ट्रेन नंबर 22894 हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस को भी एक घंटे नियंत्रित किया जाएगा।

दिसंबर से फरवरी के बीच 76 दिन रद रहेगी सारनाथ एक्‍सप्रेस

इधर, उत्तर भारत में दिसंबर से फरवरी के बीच ठंड के मौसम में घने कोहरे की आशंका को देखते हुए, रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं से 76 दिनों के लिए रद्द करने की घोषणा की है। उत्तर पूर्व रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक संचालित नहीं होगी। इस निर्णय से उत्तर प्रदेश, बिहार, और झारखंड जाने वाले यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

ट्रेन नंबर 15159 (छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस) नहीं चलेगी:

दिसंबर: 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, और 30

जनवरी: 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, और 29

फरवरी: 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, और 26

ट्रेन नंबर 15160 (दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस) नहीं चलेगी:

दिसंबर: 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, और 31

जनवरी: 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, और 30

फरवरी: 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, और 27

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button