KBC 16 : Amitabh Bachchan को अपने पिता का पुनर्जन्म मानते थे हरिवंश राय, सपने में पता चली थी ये बात
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था। वह दिवंगत कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन के बेटे हैं। अब हाल ही में केबीसी प्रोमो में ये खुलासा हुआ कि दिन तेजी बच्चन को लेबर पेन हुआ उस दिन हरिवंश राय ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि उन्हें एक बेटा होगा। अमिताभ को वह अपने पिता प्रताप नारायण श्रीवास्तव का पुनर्जन्म मानते थे।
- पहले ही बता दिया था बेटा होगा
- आमिर खान ने पढ़ी हरिवंश राय की जीवनी
- अमिताभ बच्चन पिता ने कही थी ये बात
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन का जन्मदिन 11 अक्टूबर को आने वाले है। एक्टर इन दिनों केबीसी 16 में गेस्ट के तौर पर नजर आ रहे हैं। हाल ही में इसके मेकर्स ने शो का एक प्रोमो शेयर किया जिसमें दिखाया गया की बिग बी के 82वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन शो पर गेस्ट के तौर पर आएंगे।
हॉट सीट पर नजर आए आमिर खान
इसके नए प्रोमो में बिग बी को अपने पिता हरिवंश राय बच्चन के बारे में बात करते हुए देखा गया। अमिताभ बच्चन जाने माने कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के बेटे हैं। बिग बी के जन्मदिन के खास मौके पर हॉट सीट पर आमिर खान अपने बेटे जुनैद के साथ नजर आए। अमिताभ इसमें बताते हैं कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन को ये लगता था कि वो (अमिताभ) अपने पिता प्रताप नारायण श्रीवास्तव का पुनर्जन्म हैं।