Emergency Release: कंगना रनौत ने ली राहत की सांस, फाइनली सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी
कंगना रनौत पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। 6 सितंबर को सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड की तरफ से मूवी को सर्टिफिकेट ही नहीं दिया गया जिसके बाद मेकर्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट में गुहार लगाई थी। अब कंगना रनौत स्टारर इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म को सेंसर बोर्ड से पास कर दिया गया है।
HIGHLIGHTS
- ‘इमरजेंसी’ को सेंसर बोर्ड ने आखिर दे दिया प्रमाण पत्र
- जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म
- क्यों इस फिल्म को प्रमाण पत्र देने में लगा पूरा महीना?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पिछले काफी समय से विवादों में घिरी हुई थी। इस फिल्म को मेकर्स बीते महीने छह सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज करने वाले थे, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन ने ये कहते हुए कि फिल्म में कई विवादित सीन दिखाए गए हैं, इसे पास नहीं किया। हालांकि, कोर्ट में चली लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार मेकर्स ने राहत भरी सांस ली है और कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सर्टिफिकेट मिल गया है।