Kanguva OTT Release: ओटीटी पर भी देख सकेंगे एक्शन मूवी ‘कंगुवा’, लीड रोल में सूर्य… बॉबी देओल, दिशा पटानी भी नजर आएंगे
Kanguva Movie की घोषणा 2019 में हुई थी, लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण शूटिंग में देरी हुई। 2022 में शूटिंग दोबारा शुरू हुई, जो जनवरी 2024 में पूरी हुई। इस तरह फिल्म अब रिलीज हो सकी है। अभी सिनेमा घरों में रिलीज हुई है। बाद में ओटीटी पर आएगी।
HIGHLIGHTS
- कंगुवा एक तमिल फैंटसी एक्शन फिल्म है
- डबल रोल में नजर आएंगे अभिनेता शिवा
- दिशा पटानी ने एंजेलिना को रोल निभाया है
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर (Kanguva OTT Release)। तमिल फैंटसी एक्शन फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म का निर्देशन शिवा द्वारा किया गया है, जबकि स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशंस ने मिलकर इसे बनाया है।
फिल्म में सूर्या डबल रोल में नजर आएंगे, साथ ही बॉबी देओल, दिशा पटानी, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, नटराजन सुब्रमण्यम, कोवई सरला, और के. एस. रवि कुमार जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी हैं। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3डी और आईमैक्स फॉर्मेट में देखा जा सकता है।
Amazon Prime Video के पास डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स
- अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म के दक्षिण भारतीय भाषा संस्करणों के लिए डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं। हालांकि ओटीटी पर फिल्म का प्रदर्शन सिनेमा घरों से हटने के बाद ही होगा।
- इस रणनीति के पीछे निर्माता-निर्देशक की सोच यही है कि दर्शन पहले बड़े पर्दे पर फिल्म का लुत्फ उठाएं। इससे कांगुवा को अपने डिजिटल डेब्यू से पहले बॉक्स ऑफिस पर पूरी कमाई करने का मौका मिलेगा।
Kanguva Cast And Crew: कौन किस भूमिका में
कांगुवा फिल्म की घोषणा अप्रैल 2019 में की गई थी। अगस्त 2022 में कोरोना लॉकडाउन के बाद एक बार फिल्म शूटिंग शुरू हुई। बहरहाल, 17 महीनों तक चली शूटिंग जनवरी 2024 में पूरी हो गई थी।
फिल्म की शूटिंग चेन्नई, गोवा, केरल, कोडाइकनाल और राजमुंदरी के लुभावने स्थानों पर की गई है। 300 से 350 करोड़ तक के बजट के साथ यह अब तक बनी सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है।
तकनीकी टीम में संगीतकार देवी श्री प्रसाद के साथ ही छायाकार वेत्री पलानीसामी और एडिटर निषाद यूसुफ शामिल हैं।
फिल्म में सूर्या, कंगुवा और फ्रांसिस थियोडोर के डबल रोल में नजर आएंगे। बॉबी देओल ने उधीरन की भूमिका निभाई है और दिशा पटानी ने एंजेलिना की भूमिका में नजर आएंगी।
सहायक कलाकारों में नटराजन सुब्रमण्यम, के.एस. रविकुमार के अलावा कोल्ट 95 के रूप में योगी बाबू, एक्सीलरेटर के रूप में रेडिन किंग्सले ने भूमिका निभाई है। साथ ही कोवई सरला, मंसूर अली खान, वत्सन चक्रवर्ती, रवि राघवेंद्र, करुणास, बोस वेंकट, हरीश उथमन, आनंदराज, टी. एम. कार्तिक, जी मारीमुथु, दीपा वेंकट, बाला सरवनन, शाजी चेन, राज अयप्पा, प्रेम कुमार, वैयापुरी, अजगम पेरुमल और बी.एस. अविनाश नजर आएंगे।
संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर भी ‘योलो’ गाने में डांसर के रूप में नजर आएंगे। फिल्म कुछ समय कोर्ट केस में भी उलझी रही। मद्रास हाई कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद अब रिलीज हुई है।