रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी Kanguva, इन मुद्दों को लेकर हुआ विवाद
सूर्या और बॉबी देओल स्टारर कंगुआ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन रिलीज से पहले इसके ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार मद्रास उच्च न्यायालय ने कंगुवा की रिलीज पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। इस हिसाब से निर्माता को उच्च न्यायालय के आधिकारिक प्रतिनिधि के पास 20 करोड़ रुपये जमा करने होंगे।
HIGHLIGHTS
- 14 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
- कंगुआ रिलीज के लिए रखी गई शर्त
- ‘कंगुवा’ की कमाई से चुकाने होंगे पैसे
कोरोना की वजह से टल गई थी फिल्म
तमिलनाडु सरकार ने सुबह के शोज के लिए किया मना
आज जमा करने होंगे 20 करोड़
असाइनी का कहना था कि कांगुवा को 1 करोड़ रुपये जमा करके रिलीज कर दिया जाए। अब, जस्टिस जी जयचंद्रन और सीवी कार्तिकेयन ने आदेश दिया कि अगर बुधवार रात तक 20 करोड़ रुपये जमा नहीं किए गए तो फिल्म गुरुवार को रिलीज नहीं की जा सकती।
एडवांस बुकिंग लेट खुली
यूं तो मेकर्स ने सुबह के शोज के लिए सरकार को मना लिया है लेकिन इसके बावजूद मंगलवार तक एडवांस बुकिंग न खुलने की वजह से फैंस के बीच नाराजगी है। हालांकि मेकर्स ने लोगों से फिल्म को लेकर नेगेटिविटी ना फैलाने की बात कही है।
दूसरी फिल्मों के साथ कॉम्पटीशन
कांगुवा के निर्माताओं ने पहले भी इसकी रिलीज को टाला था। पहले ये फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसकी डेट 14 नवंबर कर दी गई। दरअसल 10 अक्टूबर को रजनीकांत, अमिताभ बच्चन-स्टारर वेट्टैयान के साथ टकराव की वजह से रिलीज डेट में बदलाव किया गया था। हालांकि इसके बावजूद फिल्म को शिवकार्तिकेयन, साई पल्लवी स्टारर अमरन से कॉम्पटीशन मिलेगा।