Navratri 2024 Upay: नवरात्र खत्म होने से पहले कर लें ये उपाय, सुख-समृद्धि से भर जाएगा आपका घर
नवरात्र (navratri 2024) की पावन अवधि मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति का खास मौका माना जाता है। इस पवित्र अवधि में यदि कोई साधक सच्चे मन से पूजा-पाठ और व्रत करता है तो उसे जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं। ऐसे में यदि आप इस दौरान कुछ उपाय करते हैं तो इससे भी आपको कई लाभ मिल सकते हैं।
- नवदुर्गा की आराधना के लिए खास है नवरात्र की अवधि।
- नौ दिनों में की जाती है मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा।
- अष्टमी और नवमी तिथि पर किया जाता है कन्या पूजा।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्र की शुरुआत 03 अक्टूबर से हुई थी, जिसका समापन 11 अक्टूबर को होने जा रहा है। कुछ ही दिनों में नवरात्र की पवित्र अवधि का समापन होने जा रहा है। ऐसे में यदि आप नवरात्र के समापन से पहले कुछ उपाय करते हैं, तो इससे आपको माता रानी की कृपा प्राप्त हो सकती है, जिससे आपके घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास बना रहेगा।
जरूर करें ये उपाय
नवरात्र के नौ दिनों में ज्योत जरूर जलानी चाहिए। इसी के साथ हर दिन की पूजा में माता को अनार जरूर चढ़ाना चाहिए। इसके बाद इस अनार को किसी कन्या को दे देना चाहिए। ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। इसी के साथ नवरात्र की पूजा में मां दुर्गा को 16 शृंगार की सामग्री जरूर अर्पित करनी चाहिए। ऐसा करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है।