Jyeshtha Month 2024 Vrat And Festival List: ज्येष्ठ माह में मनाए जाएंगे ये प्रमुख व्रत-त्योहार, पढ़िए पूरी लिस्ट
इस माह में शनि जयंती, वट सावित्री व्रत, गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी व्रत करने से कई गुना लाभ मिलता है।
धर्म डेस्क, इंदौर। Jyeshta Month 2024 Vrat and Festival List: हिंदू कैलेंडर का तीसरा महीना ज्येष्ठ माह होता है। इस माह की शुरुआत वैशाख पूर्णिमा तिथि की समाप्ति से होती है। इस साल ज्येष्ठ महीना 24 मई 2024 से शुरू होकर 23 जून 2024 को खत्म होगा। ज्येष्ठ महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। आइए, जानते हैं कि ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार कौन-से हैं।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ माह में आने वाले व्रत और त्योहारों का महत्वपूर्ण होते हैं। इस माह में शनि जयंती, वट सावित्री व्रत, गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी व्रत करने से कई गुना लाभ मिलता है। ज्येष्ठ माह में हनुमान जी की मुलाकात भगवान श्रीराम से हुई थी। इसलिए इस महीने के मंगलवार का व्रत करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।
ज्येष्ठ महीने व्रत और त्योहार
- 24 मई से ज्येष्ठ माह शुरू हो रहा है। इसी दिन नारद जयंती है।
- 26 मई को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी।
- 28 मई को ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगलवार है।
- 29 मई से पंचक प्रारंभ हो रहे हैं।
- अपरा एकादशी व्रत 2 जून को रखा जाएगा।
- 4 जून को मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी। इसी दिन प्रदोष व्रत भी है।
- 6 जून को ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत रखा जाएगा। इसी दिन शनि जयंती भी मनाई जाएगी।
- 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाएगी।
- 10 जून को विनायक चतुर्थी पड़ रही है।
- धूमावती जयंती 14 जून को मनाई जाएगी।
- 15 जून को मिथुन संक्रांति मनाई जाएगी। साथ ही महेश नवमी भी इसी दिन है।
- 16 जून को गंगा दशहरा मनाया जाएगा।
- 17 जून को गायत्री जयंती है।
- 18 जून को निर्जला एकादशी व्रत रखा जाएगा।
- ज्येष्ठ माह का दूसरा प्रदोष व्रत 19 जून रखा जाएगा।
- ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत 22 जून को रखे जाएंगे। इसी दिन कबीर दास जयंती मनाई जाएगी।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’