‘अहम चरण पर पहुंच चुका है युद्ध’, इधर जेलेंस्की का एलान; उधर यूक्रेन ने रूस का तेल डिपो उड़ाया

Russia-Ukraine War दो साल से अधिक समय से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया कि अब यह अपने महत्वपूर्ण चरण पर पहुंच चुका है। उनके इस एलान के बीच यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि उसने रूस के एक तेल डीपो को निशाना बनाया है जहां से वह युद्ध के लिए ईधन सप्लाई कर रहा था। पढें युद्ध पर पूरी अपडेट।

  1. यूक्रेनी सेना ने क्रीमिया में रूस के एक प्रमुख तेल टर्मिनल पर हमला करने का किया दावा।
  2. युद्ध के लिए रूसी सेना को ईधन की सप्लाई कर रहा था टर्मिनल।

एपी, कीव। यूक्रेन की सेना ने दावा किया कि उसने क्रीमिया में एक प्रमुख तेल टर्मिनल पर सोमवार को हमला किया, जिससे रूस को युद्ध के लिए ईंधन की सप्लाई की जा रही थी। वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि युद्ध एक महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर चुका है।

यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने सोशल मीडिया पर कहा कि रूस के कब्जे वाले क्रीमिया के दक्षिणी तट पर फियोदोसिया में तेल टर्मिनल, रूसी सेना को ईंधन की आपूर्ति कर रहा है और यह हमला रूसी की सैन्य और आर्थिक क्षमता को कमजोर करने के चल रहे प्रयास का हिस्सा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button