Karwa Chauth Blouse Designs: करवाचौथ के लिए मास्टर-जी से सिलवाएं इस डिजाइन के ब्वाउज, देखकर पतिदेव भी हो जाएंगे लट्टू
करवा चौथ का त्योहार सुहागन स्त्रियों के लिए खास महत्व रखता है। इस साल 20 अक्टूबर को यह त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार करके अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास करती हैं। इस खास दिन के लिए आप कुछ क्लासी और खूबसूरत ब्लाउज (Karwachauth Latest Blouse Designs) सिलवाएं जिससे आपका लुक और खूबसूरत दिखेगा। यहां देखें करवा चौथ के लिए स्पेशल ब्लाउज डिजाइन।
- इस साल करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
- करवा चौथ पर महिलाएं शृंगार करके पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं।
- करवा चौथ पर साड़ी के साथ खूबसूरत ब्लाउज पहनने से लुक और खास लगता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Karwachauth Latest Blouse Designs: करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है। इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं और निर्जला उपवास रखती हैं। इस साल ये त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा। सुहाग की लंबी आयु के लिए मनाए जाने वाले इस त्योहार में शृंगार का खास महत्व होता है।
इस दिन शादीशुदा महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं और रात को चांद देखकर अपना व्रत खोलती हैं। इस खास दिन पर हर महिला चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे। ऐसे में साड़ी के साथ कौन-सा ब्लाउज पहनें, यह सवाल हर महिला के मन में होता है। तो चलिए देखते हैं करवा चौथ के लिए कुछ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन।