अदाणी समूह का विद्युत सब स्टेशन तैयार, एक लाख आबादी को मिलेगा फायदा

अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड को सब स्टेशन बनाने का ठेका मिला था। समूह द्वारा बंधौली में तैयार किए गए सब स्टेशन की क्षमता 900 एमवीए है।इससे एक लाख की आबादी को फायदा मिलेगा। वहीं अन्य उपकेंदों पर लोड कम होगा और फाल्ट एवं ट्रिपिंग की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।

HIGHLIGHTS

  1. विद्युत वितरण कंपनी ने सब स्टेशन से लाइन निर्माण के लिए शुरू की टेंडर प्रक्रिया
  2. दो अलग-अलग लाइनों का निर्माण किया जाएगा, चार फीडर बड़ा गांव चौराहे तक आ जाएंगे
  3. बंधौली में तैयार किए गए सब स्टेशन की क्षमता 900 एमवीए है, जिससे मिलेगी आपूर्ति

ग्वालियर। मुरार क्षेत्र के बंधौली गांव में अदाणी समूह का 132 केवी विद्युत सब स्टेशन तैयार है। इससे बिजली सप्लाई शुरू करने के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने सब स्टेशन से लाइन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के पूरा होने पर दो अलग-अलग लाइनों का निर्माण किया जाएगा और चार फीडर बड़ा गांव चौराहे तक आ जाएंगे। इनसे विभिन्न लाइनों को जोड़कर बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

इससे एक लाख की आबादी को फायदा मिलेगा। वहीं अन्य उपकेंदों पर लोड कम होगा और फाल्ट एवं ट्रिपिंग की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। 132 केवी सब स्टेशन से बिजली सप्लाई शुरू होने पर मुरार और उसके आस-पास के क्षेत्र हुरावली, एमइएस, दीनदयाल नगर, महाराजपुरा आदि क्षेत्र में निवासरत लोगों को बिजली निर्वाध रूप से मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि ट्रांसमिशन लाइन के विस्तार की कार्ययोजना के तहत अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड को सब स्टेशन बनाने का ठेका मिला था। समूह द्वारा बंधौली में तैयार किए गए सब स्टेशन की क्षमता 900 एमवीए है। ग्वालियर के साथ अदाणी समूह को शिवपुरी के नरवर, श्योपुर के वीरपुर, भिंड के कनेथर में भी 132 केवी सब स्टेशन निर्माण का ठेका मिला। भिंड के कनेथर का सब स्टेशन से सप्लाई शुरू कर दी है।

33 केवी की लाइन हो जाएगी छोटी

मुरार क्षेत्र में अभी 33 केवी लाइनों से बिजली आपूर्ति हो रही है। यह लाइन कई किलोमीटर तक फैली है। इस पर लोड भी काफी है और लाइन पर फाल्ट आने पर उसे दुरुस्त करने में विद्युत वितरण कंपनी को काफी परेशानी होती है। पेट्रोलिंग टीम को पूरी लाइन चेक करनी पड़ती है, तब जाकर फाल्ट पकड़ में आता है। अडानी समूह का उपकेंद्र बनने से 33 केवी लाइनें छोटी हो जाएंगी और लोड भी कम हो जाएगा।

अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड का 132 केवी सब स्टेशन बनकर तैयार हैं। यहां से लाइनों का निर्माण करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रक्रिया के पूरा होते ही लाइन निर्माण काम शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button