छत्तीसगढ़ में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल ने ट्रेन से कटकर की खुदकुशी
अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चला है। आत्महत्या करने की आशंका है। उनका अंतिम संस्कार दोपहर दो बजे नैला के मुक्तिधाम में किया जाएगा। दो सितंबर को शेखर चन्देल ने अपना जन्मदिन मनाया था।
HIGHLIGHTS
- शेखर चन्देल पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई थे।
- शेखर की लाश नैला रेलवे स्टेशन के आगे ट्रैक पर मिली।
- आत्महत्या करने की आशंका, कारण स्पष्ट नहीं, जांच जारी।
जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांचगीर-चाम्पा में स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त और भाजपा नेता शेखर चंदेल की लाश शुक्रवार की देर रात नैला रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे ट्रैक पर मिली है। वे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई थी और एसपी विवेक शुक्ला के साथ पुलिस टीम भी मौजूद थी।
शेखर चंदेल की लाश मिलने के बाद शहर में शोक है और सभी लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। घटना के वक्त पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल, रायपुर में थे, जो रात दो बजे जांजगीर-नैला पहुंचे। वे सीधे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां शेखर चन्देल के शव को मर्क्युरी में रखा गया है।
रात 2:30 बजे तक एसपी विवेक शुक्ला भी जिला अस्पताल में मौजूद थे। आज सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।