SL vs NZ 2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में काली पट्टी पहनकर क्यों उतरे कीवी प्लेयर्स ? जानें असली वजह
SL vs NZ 2nd Test श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में 63 रन से जीत हासिल की। इस मैच में मिली जीत के बाद श्रीलंकाई टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वहीं दूसरा टेस्ट की शुरुआत 26 सितंबर से हो गई है। इस टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम हाथ में काली पट्टी बांधकर उतरी है।
HIGHLIGHTS
- SL vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम दूसरे टेस्ट में काली पट्टी पहनकर क्यों उतरे?
- न्यूजीलैंड टीम के पूर्व मैनेजर इयान टेलर की याद में कीवी प्लेयर्स ने हाथ में पट्टी बांधकर उतरे
- SL vs NZ: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SL vs NZ 2nd Test: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच की शुरुआत 26 सितंबर से हो चुकी है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंकाई टीम ने 63 रन से जीत हासिल की थी और अब उनकी नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 साल बाद टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने पर है।
दूसरे टेस्ट के लिए श्रीलंकाई टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। ऑलराउंडर मिलान रथनायके ने तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा को रिप्लेस किया, जबकि निशान पीरिसने रमेश मेंडिस की जगह ली। निशान पीरिस इस मैच के जरिए टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। दूसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम के प्लेयर्स हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतरे। आइए बताते हैं इसके पीछे की वजह।